डीडीए फ्लैटों को लाखों तरसते रहे और अब 8500 आवंटियों ने लौटा दिए फ्लैट

डीडीए फ्लैटों को लाखों तरसते रहे और अब 8500 आवंटियों ने लौटा दिए फ्लैट

नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के करीब 8500 आवंटियों ने अपने फ्लैट वापस लौटा दिए हैं। इस आवासीय योजना में मकान लौटाने वाले ये करीब एक तिहाई आवंटी हैं।

शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीडीए ने सूचित किया है कि आवासीय योजना 2014 के तहत जिन लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया था उनमें से करीब 8500 ने अपने फ्लैट लौटा दिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में आवंटियों ने फ्लैट लौटाने का कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि डीडीए ने सूचित किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए बनाए जाने वाले फ्लैटों में से कई को निम्न आय वर्ग की आवासीय योजना में तब्दील किया जाएगा।