नई दिल्ली: Natu Natu win oscars : आज नाटू नाटू गाने की धूम एक बार फिर मची है. 95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 में 'आरआरआर' फिल्म का 'नाटू नाटू' गाना ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार भी जीता. एसएस राजामौली की फिल्म आरआआर ने इस ऑस्कर पुरस्कार को जीत भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया है. इस फिल्म का 'नाटू नाटू' गाना इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड था. इस हिट डांस गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है, जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं.
उल्लेखनीय है कि 'नाटू-नाटू' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है. जानकारी दे दें कि इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था. कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को जारी किया गया था. इसी के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया था. गाने को फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. इस गाने ने की शानदार कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है.
अब जब इस फिल्म के गाने को अवॉर्ड मिल गया है. महशूर उद्योगपति आनंद महिंदा ने भी टीम को बधाई दी है और लिखा है, ऊर्जा, विश्वास, पार्टनरशिप और जीत सभी विपदाओं के विपरीत. उन्होंने आगे लिखा है कि यह केवल एक गाना नहीं है, यह एक मिनी एपिक मूवी है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि हर जगह लोग इस गाने पर थिरकने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने राजामौली, एम कीरावनी और चंद्रबोस को इसके लिए प्रणाम भी किया है.