आयकर रिटर्न भरने में आपकी मदद करेगा यह खास ऐप

आयकर रिटर्न भरने में आपकी मदद करेगा यह खास ऐप

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

वेतन भोगी तबके के लिए आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए एक क्राउड फंडिंग कंपनी ने एक नया एप 'हैलो टैक्स' पेश किया है, जिसकी मदद से कोई कुछ मिनट में ही अपना रिटर्न दाखिल कर सकता है।

क्राउड फंडिग कंपनी 'एंजल पैसा' के बयान में कहा गया है कि एंड्रायड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए यह ऐप प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जबकि आई-फोन वालों को यह एप्पल स्टोर में उपलब्ध होगा।

कंपनी का दावा है कि ऐसे आयकर दाता जिनकी केवल वेतन से ही आय है, वह इस ऐप के जरिये केवल तीन आसान चरणों में अपना आयकर विवरण भर सकते हैं। इससे रिटर्न भरने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा, कार्यकुशलता बढ़ेगी और प्रभावी ढंग से प्रक्रिया पूरी होगी। यह पूरी तरह से नि:शुल्क है।

सरकार ने आयकर रिटर्न भरने के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि घोषित की है। आयकर विभाग ने हालांकि, बुजुर्ग पेंशन भोगियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा सामान्य वेतनभोगियों के लिए आयकर रिटर्न भरने में मदद देने के वास्ते यहां नगर निगम मुख्यालय स्थित आयकर कार्यालय में 24 से 31 अगस्त तक विशेष शिविर लगाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एंजल पैसा के संजीव सिन्हा का कहना है कि आयकर दाताओं के लिए 'हैलो टैक्स' भी रिटर्न भरने का उपयोगी साधन है। हैलो टैक्स के जरिये रिटर्न भरते ही करदाता को तुरंत आयकर विभाग से प्राप्ति का ई-मेल आ जाता है।