Ambuja Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज

Ambuja Cements Q4 Results: अंबुजा सीमेंट ने मार्च तिमाही में 502 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की समान तिमाही में हासिल 494 करोड़ काफी अधिक है.

Ambuja Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज

Ambuja Cements Q4 Results: इस तिमाही में अंबुजा सीमेंट की आय में शानदार तेजी आई है.

नई दिल्ली:

Ambuja Cements Q4 Results: अंबुजा सीमेंट का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 1.62% बढ़ा है. वहीं कंपनी की आय में 8.39% की बढ़त देखने को मिली है. मार्च तिमाही में अंबुजा का मुनाफा 494 करोड़ से बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गया है और आय 3,927 करोड़ से बढ़कर 4,256 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि नतीजों में मार्जिन पर हल्का दबाव देखने को मिला है, मार्जिन 20.20% से घटकर 18.52% रह गई है.

अंबुजा सीमेंट Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

इसके साथ अंबुजा सीमेंट के ऑडिटर्स ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर भी अपनी राय दी है. उनका कहना है, 'अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बताए गए ट्रांजैक्शंस की एक स्वतंत्र लॉ फर्म से जांच कराई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि अंबुजा सीमेंट ने सभी नियम-कानून का पूरी तरह से पालन किया है.'

कंपनी के नतीजों के पहले मंगलवार को BSE पर अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.48% गिरकर 394.40 पर बंद हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह BQ PRIME से प्रकाशित की गई है.)



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)