रतन टाटा (बाएं), नुस्ली वाडिया (मध्य) और साइरस मिस्त्री (दाएं)
मुंबई: टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि का एक नोटिस भेज कर उससे अपने खिलाफ 'झूठा, अपमानजनक और निंदात्मक' आरोप वापस लेने को कहा. इसके जवाब में टाटा संस ने कहा कि कंपनी नोटिस का उपयुक्त जवाब देगी.
वाडिया, टाटा ग्रुप की उन कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक हैं जिसने अपदस्थ चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कथित तौर पर पक्ष लेने को लेकर उन्हें हटाने के लिए ईजीएम बुलाई थी. वाडिया ने टाटा संस से अपने कदम रोकने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है.
वाडिया ने 21 नवंबर की तारीख वाली नोटिस में कहा, ''ये आरोप बेबुनियाद, झूठे, अपमानजनक और निंदात्मक हैं और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)