यह ख़बर 05 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इलाहाबाद बैंक को चौथी तिमाही में 400 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 55.36 प्रतिशत बढ़कर 400.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोलकाता:

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 55.36 प्रतिशत बढ़कर 400.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 257.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन मुनाफा 15.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 901 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 780 करोड़ रुपये रहा था। इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जेपी दुआ ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.23 प्रतिशत रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इलाहाबाद बैंक का कारोबार 31 मार्च को समाप्त पूरे वित्तवर्ष के लिए 2.71 लाख करोड़ रुपये रहा है। दुआ ने कहा, इस वित्तवर्ष में हमारा 3.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का है। इसमें 1.88 लाख करोड़ रुपये जमा और 1.32 लाख करोड़ रुपये का ऋण होगा। उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष के दौरान बैंक 250 शाखाएं और 1,000 एटीएम खोलेगा।