करदाता, कर अधिकारियों के बीच इनकम टैक्स विभाग से जुड़ी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी

करदाता, कर अधिकारियों के बीच इनकम टैक्स विभाग से जुड़ी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी

करदाता, कर अधिकारियों के बीच इनकम टैक्स विभाग से जुड़ी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

करदाता और कर अधिकारियों के बीच आयकर विभाग से संबंधित सभी प्रक्रियाएं अब ऑनलाइन ही होंगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि यह नई व्यवस्था नए वित्त वर्ष से लागू हो रही है.

इस पहल का मकसद आयकरदाताओं और आकलन अधिकारी (एओ) के बीच मानव हस्तक्षेप को कम करना है. इससे करदाताओं को परेशान करने और भ्रष्टाचार की शिकायतों में कमी आएगी. विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जल्द एक नया लिंक या विंडो ‘ई प्रोसीडिंग’ पेश किया जाएगा.

वेबसाइट को कर विभाग की आंतरिक ऑनलाइन बिजनेस एप्लिकेशन पोर्टल से जोड़ा गया है. इससे आकलन अधिकारी एक ऐसी नई व्यवस्था का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसमें करदाता को नियमित मुद्दों के लिए आयकर दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com