यह ख़बर 26 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जल्द बाजार में आ जाएगा आकाश-2

खास बातें

  • मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि नए फीचर्स से युक्त टैबलेट आकाश-2 जल्दी ही बाजार में नजर आएगा।
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि नए फीचर्स से युक्त टैबलेट आकाश-2 जल्दी ही बाजार में नजर आएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टैबलेट से अलग, आकाश का उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम्स जैसे पाइथन, सी, सी प्लस प्लस, आदि को बनाने के लिए भी किया जा सकता है।’’ ब्रिटेन की कंपनी डाटाविंड ने करीब 100 टैबलेट आईआईटी बंबई को सौंपा है। उसका कहना है कि सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है और इसे जल्दी ही बाजार में उतारा जाएगा। डीटीविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने बताया कि सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com