खास बातें
- निकाले गए पायलटों के भविष्य के बारे में पूछने पर अजित सिंह ने कहा कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है और यदि वे वापस आना चाहते हैं तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा।
नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने वित्तीय संकट और पायलटों की हड़ताल से प्रभावित सरकारी विमानन सेवा कंपनी एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालनों की नई योजना का आज यहां अनावरण किया। एयरलाइन पहली अगस्त तक कुआलालंपुर और लंदन के लिए नई उड़ानें और हांगकांग, ओसाका और सीयोल के लिए उड़ाने पुन: शुरू कर देगी।
सिंह ने यह भी बताया कि तीन अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को इस महीने एयर इंडिया के बेड़े शामिल किया जाएगा।
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘शुरूआती छह से आठ सप्ताह के लिए नए विमानों का उपयोग घरेलू वायुमार्ग पर किया जाएगा ताकि पायलट लैंडिंग और टेक ऑफ का अ5यास कर सकें और इनकी पहली लंबी उड़ान अगस्त में मुंबई और लंदन के बीच होगी जबकि आस्ट्रेलिया के लिए इनकी उड़ान अगस्त-सितंबर के बीच शुरू होगी।’’ एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग की हड़ताल के बारे में उन्होंने कहा कि जहां सरकार का सवाल है तो उसके लिए हड़ताल खत्म हो गयी है।
सिंह ने कहा ‘‘यदि एयर इंडिया के पायलट वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन कोई शर्त नहीं होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि हड़ताली पायलटों ने एयरइंडिया को लीक पर लाने से जुड़ी धर्माधिकारी रपट का विरोध कर रहे हैं और यदि वे इस बात को स्वीकार नहीं करते तो उनके वापस आने का कोई मतलब नहीं है।
निकाले गए पायलटों के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है और यदि वे वापस आना चाहते हैं तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा।