यह ख़बर 25 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयरएशिया ने 30 लाख टिकटें रियायती दाम पर उपलब्ध कराएगी

चेन्नई:

क्वालालंपुर की बजट विमानन कंपनी एयरएशिया ने देश में अपने परिचालन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत वह विभिन्न गंतव्यों के लिए रियायती दर पर 30 लाख टिकटें (सीट) उपलब्ध कराएगी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके इस 'नि:शुल्क सीट' अभियान के तहत 5 मई, 2014 से 31 जनवरी, 2015 तक यात्रा की जा सकती है। इन सीटों के लिए एकतरफा शुरुआती किराया 500 रुपये है और बुकिंग आज से शुरू हो गई।

एयरएशिया इंडिया के यहां स्थित मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कंपनी अपने वर्षगांठ समारोहों के तहत 500 रुपये के आधार मूल्य की पेशकश भी करेगी।

किराया (ऑल इन फेयर) जिसमें कर व शुल्क शामिल नहीं है कोच्चि से क्वालालंपुर के लिए 2,259 रुपये रहेगा। यह शुरुआती किराया एकतरफा है। इसी तरह चेन्नई से बैंकॉक, क्वालालंपुर के लिए 2704 रु, बेंगलूर से क्वालालंपुर के लिए 3,269 रु तथा कोलकाता से क्वालालंपुर 3,228 रुपये रहेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह एयर एशिया ने चेन्नई से चियांग मेइ, फुकेट, कराबी, मकाउ व सिंगापुर सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 'फ्लाई थ्रू' सेवा की शुरुआत भी की है।