यह ख़बर 22 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयरएशिया को जल्द मिल सकता है नियमित उड़ान का परमिट

मुंबई:

एयरएशिया इंडिया को देश में हवाई सेवाओं का परिचालन करने के लिए अगले महीने के अंत तक नियमित ऑपरेटर परमिट (एसओपी) मिलने की संभावना है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों ने बताया, 'हम एयरलाइन के आवेदन (एसओपी) पर काम कर रहे हैं। पूरी संभावना है कि कंपनी को जनवरी के अंत तक यह दे दिया जाय।'

मलेशिया स्थित एयरएशिया की अनुषंगी एयरएशिया इंडिया ने नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के कुछ ही दिनों बाद सितंबर में नियमित उड़ान के परमिट के लिए डीजीसीए के पास आवेदन किया था।

उन्होंने कहा कि आवेदन की समीक्षा की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। एयरएशिया इंडिया में एयरएशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा संस की है। वहीं टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के अरुण भाटिया की इस कंपनी में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमानन कंपनी ने तीन एयरबस ए-320 विमानों और 200 से अधिक कर्मचारियों के साथ अगले साल की पहली तिमाही से परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा है।