एयरएशिया का क्रिसमस तोहफा : अब विदेश के लिए उड़ान भरिए महज 2,999 रु में!

एयरएशिया का क्रिसमस तोहफा : अब विदेश के लिए उड़ान भरिए महज 2,999 रु में!

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

एयरएशिया इंडिया अपने ग्राहकों के लिए 'क्रिसमस तोहफा' लेकर आई है। कुआलालम्पुर के अपने यात्रियों के लिए वह 2999 रुपए की टिकट मुहैया करवा रही है। जानकारों के मुताबिक, कंपनी की यह प्रमोशनल स्कीम छुट्टियों के इस सीजन में अधिक से अधिक यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करना है।

यदि आप 4 जनवरी से लेकर अगले साल 30 जून के बीच यात्रा करते हैं तो आप इस कीमत पर टिकट बुक करवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि टिकट आपको 3 जनवरी 2016 तक बुक करवा लेनी है। इस स्कीम के बारे में बताते हुए एयरएशिया ने कहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस कीमत पर जो टिकट बेची जा रही हैं, वे तिरुचिरापल्ली और कोच्चि से कुआलालम्पुर के लिए होंगी। कुछ ओर रूटों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, इनमें गोवा से कुआलालम्पुर तक 4,999 रुपए में, चेन्नई से कुआलालम्पुर तक 5,399 रुपए में, विशाखापत्तनम से कुआलालम्पुर तक 3,699 रुपए और कोलकाता से बैंकॉक तक 9,562 रुपए में शामिल है।