एयर इंडिया अगले साल के अंत तक शुरू करेगी वाशिंगटन के लिए सीधी उड़ान सेवा

एयर इंडिया अगले साल के अंत तक शुरू करेगी वाशिंगटन के लिए सीधी उड़ान सेवा

प्रतीकात्मक चित्र

सैन फ्रांसिस्को:

एयर इंडिया ने अमेरिका के वाशिंगटन के लिए अगले साल के अंत तक 'नॉन-स्टॉप' उड़ान शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इससे पहले कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को के लिए सफलतापूर्वक उड़ान सेवा शुरू की थी।

एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हम अगले कुछ महीनों में व्यवहार्यता अध्ययन पूरा करेंगे और एक बार यह पूरा हो जाता है, तो हम अगला कदम बढ़ाएंगे। अगर सब कुछ अच्छा रहता है, हम 2016 के अंत तक वाशिंगटन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमानन कंपनी फिलहाल शिकागो, न्यूयॉर्क तथा सैन फ्रांसिस्को (नयी दिल्ली से) तथा मुंबई से नेवार्क के लिए नॉन स्टाप उड़ानों का परिचालन करती है। अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन हाल में सैन फ्रांसिस्को के लिए शुरू सीधी उड़ान सेवा को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित है। अगले दो महीने के लिए टिकट पहले ही बुक हो चुका है और मांग काफी ज्यादा है।