खास बातें
- एयर इंडिया मैनेजमेंट और पायलटों के बीच टकराव को खत्म करने के लिए बीती देर रात तक बातचीत हुई जिसमें कई मुद्दों पर सुलह हो गई।
New Delhi: नौ दिन से चली आ रही एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल टूटने के आसार हैं। एयर इंडिया मैनेजमेंट और पायलटों के बीच टकराव को खत्म करने के लिए बीती देर रात तक बातचीत हुई जिसमें कई मुद्दों पर सुलह हो गई है लेकिन कुछ मांगों को लेकर पायलट अब भी अड़े हुए हैं। इन पर आज आगे बातचीत होगी। सिविल एविएशन सेक्रेटरी नसीम ज़ैदी के मुताबिक इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन की मान्यता बहाल करने और बर्खास्त पायलटों को वापस रखने पर रज़ामंदी हो गई है। पायलटों की हड़ताल की वजह से एयर इंडिया की 90 फ़ीसदी उड़ानें बंद हैं जिससे कंपनी को अब तक 120 करोड़ रुपये का नुक़सान हो चुका है।