यह ख़बर 31 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया कर्मचारियों के वेतन में कटौती

खास बातें

  • हड़ताल के कारण एयर इंडिया के कर्मचारियों के मई के वेतन में कटौती होगी। यह जानकारी कम्पनी के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।
मुंबई:

हड़ताल के कारण एयर इंडिया के कर्मचारियों के मई के वेतन में कटौती होगी। यह जानकारी कम्पनी के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।

अधिकारी ने मुम्बई से बताया, "मई माह किसी भी विमानन कम्पनी के लिए मुख्य कारोबारी माह होता है। आम तौर पर इस माह उत्पादन से सम्बंधित प्रोत्साहन सर्वाधिक होता है। लेकिन हड़ताल के कारण अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में इस माह कटौती होगी।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी के मुताबिक चालक दल, एयरक्राफ्ट असिस्टेंट, इंजीनियर और अंतर्राष्ट्रीय संचालन से सम्बंधित कर्मचारी वेतन कटौती से सर्वाधिक प्रभावित होंगे। उनके मुताबिक कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल का भी वेतन नहीं मिला है।
कम्पनी के एक अधिकारी ने दिल्ली में आईएएनएस से कहा, "टिकट रद्द होने, कर्मचारियों और विमानों के बेकार पड़े रहने से हमें 330 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।"