खास बातें
- एतिसलात डीबी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि परिचालन समेटने को अदालती मंजूरी नहीं मिलने तक वह वेतन भुगतान नहीं करेगी।
नई दिल्ली: एतिसलात डीबी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि परिचालन समेटने को अदालती मंजूरी नहीं मिलने तक वह वेतन भुगतान नहीं करेगी।
एतिसलात डीबी भारत में अपने दूरसंचार कारोबार को समेटने की प्रक्रिया में है।
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस बारे में ईमेल किया है। इसमें कहा गया है, कंपनी के लिए अदालत या इसके मंजूरशुदा परिसमापक की मंजूरी के बिना अपने कर्मचारियों का भुगतान करना संभव नहीं होगा। इसका असर देश में कंपनी के लगभग 600 कर्मचारियों पर होगा। कंपनी ने अपना परिचालन समेटने के लिए 12 मार्च 2012 को मुंबई उच्च न्यायालय में आवेदन किया है।