और अब आईसीआईसीआई ने घटाईं होम लोन की दरें

नई दिल्‍ली:

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन सस्ता कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने नए और पुराने ग्राहकों के लिए दरें 0.25 फीसदी तक घटा दी हैं। नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी।

बैंक ने इसके अलावा फिक्स्ड रेट पर होम लोन भी सस्ता कर दिया है। वैसे यहां बता दें कि इससे पहले एसबीआई और एचडीएफसी भी होम लोन सस्ता कर चुके हैं। आपको ध्यान होगा कि कुछ रोज पहले आरबीआई गवर्नर ने बैंकों से कहा था कि वे लोन की दरें घटाएं। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए होम लोन के रेट्स में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके इसे 9.90 फीसदी कर दिया है।

बैंक ने बयान जारी कर कहा, 'महिलाओं के साथ-साथ कमजोर वर्ग के आवेदकों को 9.85 फीसदी रेट से होम लोन मिलेगा। बाकी अन्य लोगों के लिए ब्याज दर 9.90 फीसदी रहेगी।'

दो बैंक पहले ही घटा चुके हैं

कुछ ही दिन पहले  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नये ग्राहकों के लिये होम लोन में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी। होम लोन पर ब्याज दर में कटौती 10 अप्रैल से बेसिस पॉइंट में की गयी 0.15 प्रतिशत की कटौती की तुलना में अधिक थी। बैंक ने कहा था कि महिला ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर .85 प्रतिशत होंगी। कटौती से पहले यह दर 10.1 प्रतिशत थी। इससे पहले एचडीएफसी ने होम लोन की दर में 0.2 फीसदी कटौती कर इसे 9.9 फीसदी कर दिया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com