यह ख़बर 06 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

प्याज के बाद टमाटर ने मन किया खट्टा, 80 रु किलो पहुंचा भाव

टमाटर का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्याज के बाद अब टमाटर के दाम आसमान पर हैं। दिल्ली में 80 रु किलो तक इसके दाम पहुंच गए हैं। दरअसल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से टमाटर की सप्लाई कम हो रही है।

वहीं पिछले हफ्ते टमाटर खुदरा बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा था। व्यापारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर की सप्लाई कम हो रही है और इसी वजह से दिल्ली में इसके दाम एक हफ्ते में दोगुना हो गए हैं।
 
आज़ादपुर मंडी के दुकानदारों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में ठंड शुरू होने की वजह से टमाटर की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके अलावा रतलाम और महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर की सप्लाई में भी भारी कमी आई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिवाली से पहले तक आजादपुर मंडी में रोजाना 35 से 40 ट्रक टमाटर के आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 15 से 20 रह गई है।