यह ख़बर 16 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एडीबी ने भारत का विकास पूर्वानुमान घटाकर 5.8 फीसदी किया

खास बातें

  • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को वर्ष 2013 में भारत की आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमान को घटाकर 5.8 फीसदी रखा है। इससे पहले, अप्रैल में एडीबी ने 6 फीसदी विकास दर का पूर्वानुमान लगाया था।
नई दिल्ली:

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को वर्ष 2013 में भारत की आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमान को घटाकर 5.8 फीसदी रखा है। इससे पहले, अप्रैल में एडीबी ने 6 फीसदी विकास दर का पूर्वानुमान लगाया था।

एशियाई विकास परिदृश्य 2013 की पूरक रिपोर्ट में एडीबी ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के कमजोर रहने और सुधार के मोर्चे पर सुस्ती के कारण विकास दर प्रभावित होगी।

बैंक ने रिपोर्ट में कहा, "भारत में अचल पूंजी निर्माण की दर घटने, कमजोर औद्योगिक गतिविधि और सुधार की सुस्त चाल का अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर हो रहा है, जिसके अब 2013 में 5.8 फीसदी की दर से विकास करने का अनुमान जारी किया जाता है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एडीबी ने 45 विकासशील सदस्य देशों की औसत आर्थिक विकास दर का पूर्वानुमान भी घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया, जबकि अप्रैल में 6.6 फीसदी का पूर्वानुमान दिया गया था। एडीबी ने इसके लिए चीन और भारत में सुस्त विकास को प्रमुख जिम्मेदार कारक बताया।