यह ख़बर 17 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अदाणी ग्रुप की आस्ट्रेलियाई खान परियोजना को हरी झंडी

मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने अदाणी समूह की प्रस्तावित कोयला खान परियोजना को आज मंजूरी दे दी। प्रांतीय सरकार ने इसके साथ ही इस बड़ी परियोजना की मदद के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़े निवेश की भी घोषणा की है।

भारतीय कंपनी अदाणी समूह ने गैलिली बेसिन में सात अरब डालर की कोयला खान परियोजना प्रस्तावित की थी। अदाणी समूह ने क्वींसलैंड सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कंपनी तथा जीवीके द्वारा प्रस्तावित इस मेगा खान परियोजना को अगले साल मंजूरी मिल जाएगी।

अदाणी माइनिंग ऑस्ट्रेलिया के कंट्री हेड जयकुमार जनकराज ने कहा कि यह यह घोषणा बोवेन बेसिन जैसे तुलनीय ग्रीनफील्ड बेसिन में दीर्घकालिक कार्यव्यवहार को प्रदर्शित करती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'हमने हमारी एकीकृत खान, रेल व बंदरगाह परियोजना में अब तक अरबों डालर का निवेश किया है और हम क्वींसलैंड के साथ दीर्घकाल तक काम करने के लिए तैयार हैं और इस तरह की कोई भी नीति जिससे महत्वपूर्ण ढांचागत निवेश में विश्वास होता है... ऐसी कोई भी घोषणा जिससे गैलिली में अन्य कंपनी से अतिरिक्त निवेश को प्रोत्साहन मिलता है, उसका स्वागत है।