अदाणी पोर्ट्स ने कराईकल बंदरगाह के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

एपीएसईजेड ने शनिवार को यह अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी दी. कंपनी को इसके पहले केपीपीएल की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के अंतर्गत एक सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया था.

अदाणी पोर्ट्स ने कराईकल बंदरगाह के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

अदाणी पोर्ट्स ने कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण किया.

नई दिल्ली:

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अनुरूप कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (केपीपीएल) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. एपीएसईजेड ने शनिवार को यह अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी दी. कंपनी को इसके पहले केपीपीएल की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के अंतर्गत एक सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया था.

कराईकल पोर्ट पुडुचेरी में गहरे समुद्र में स्थित सभी मौसम के अनुकूल बंदरगाह है जिसकी माल ढुलाई क्षमता 2.15 करोड़ टन की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अदाणी ने कहा, “कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण के साथ एपीएसईजेड अब देश में कुल 14 बंदरगाहों का संचालन कर रही है. इसे उन्नत करने पर भविष्य में 850 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.”



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)