रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अदाणी ग्रुप की ओर से उठाए गए कदमों से विश्वास पैदा करने में मदद मिली और शेयरों के भाव अब स्थिर हैं. कमेटी ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने अपने कर्जों को कम किया, एक निजी इक्विटी निवेशक की ओर से करीब $2 बिलियन के निवेश के जरिए अदाणी के शेयरों में नया निवेश किया गया, इस कदम ने शेयरों में विश्वास पैदा किया.
अदाणी ग्रुप ने ऐसे कम किया कर्ज
- अदाणी ग्रुप की बैलेंसशीट में कर्ज घटा है. ग्रुप ने पिछले चार महीनों में 300 करोड़ डॉलर की वैल्यू के लोन चुकाए हैं, गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया है और बॉन्डहोल्डर्स को भुगतान किया है.
- प्रमोटरों ने बीते तीन वर्षों के दौरान कर्जों को चुकाकर गिरवी शेयरों को (Gross pledge) काफी कम कर दिया है, और इस साल सबसे ज्यादा भुगतान किया है.
- अदाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण से संबंधित 2.15 बिलियन डॉलर वैल्यू के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग का भुगतान, इसकी 31 मार्च 2023 की डेडलाइन से पहले ही कर दिया.
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने कहा, अदाणी के शेयरों में कोई सिस्टेमेटिक रिस्क नहीं
इसके अलावा अदाणी ग्रुप ने कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों और भारतीय वित्तीय संस्थानों को अप्रैल 2025 में मैच्योरिटी से पहले 7,374 करोड़ रुपये के शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग का भी भुगतान किया है. इसकी वजह से ग्रुप की चार कंपनियों - अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में प्रमोटर के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया गया.
31 मार्च को 3.91 लाख करोड़ रुपये की सकल संपत्ति (Gross assets) के मुकाबले ग्रुप पर कर्ज 2.27 लाख करोड़ रुपये है. कर्जों का लगातार भुगतान करने से अदाणी ग्रुप को अपने कर्जों को कम करने में मदद मिली है. इसका नेट डेट-टू-एबिटा रेश्यो (Net Debt-To-EBITDA Ratio) FY13 के 7.6x से कम होकर FY23 में 3.2x पर आ गया है.
अदाणी ग्रुप पर भरोसा
इंटरनेशनल और घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने उच्च गुणवत्ता वाली अंडरलाइंग क्रेडिट क्वालिटी को दर्शाते हुए पूरे पोर्टफोलियो में रेटिंग का समर्थन किया.
अदाणी ग्रुप ने पूंजी के अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करके बैंकों के लिए अपने एक्सपोजर को कम किया और लॉन्ग टर्म डेट पोर्टफोलियो को लगातार डायवर्सिफाई किया.
यह भी पढ़ें - Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ'
MUFG, SMBC, MIZUHO, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, बार्कलेज और DB और कंसोर्शियम कर्जदाता बैंकों समेत ज्यादातर ग्लोबल बैंकों ने अदाणी ग्रुप में अपना भरोसा जताया.
देखें- Adani Group को Hindenburg Case में SC कमेटी से Clean Chit
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)