Adani Group ने FY23 में ESG के लक्ष्यों पर तेजी से किया काम, कई अहम पहल

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने 30.04% रिन्यूएबल पावर मिक्स को हासिल किया है. कंपनी का लक्ष्य FY27 तक रिन्यूएबल पावर खरीद का 60% हिस्सा हासिल कर

Adani Group ने FY23 में ESG के लक्ष्यों पर तेजी से किया काम, कई अहम पहल

Adani Group ने ESG पर किया काम

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप ने FY23 में पर्यावरण, सामाजिक और कॉरपोरेट गवर्नेंस (ESG) के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास जारी रखे हैं. ग्रुप की एयरपोर्ट्स इकाई ने कंपनी के सभी वाहनों को डीजल से इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल दिया है. ग्रुप ने कहा कि उसने ऑपरेशनल एमिशन में 44% की कटौती की है.

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने 30.04% रिन्यूएबल पावर मिक्स को हासिल किया है. कंपनी का लक्ष्य FY27 तक रिन्यूएबल पावर खरीद का 60% हिस्सा हासिल करना है.

अदाणी एंटरप्राइजेज
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटप्राइजेज (Adani Enterprises) का फोकस नए और विविध कारोबारों को खड़ा करने पर है. कंपनी ने 2030 तक 10 करोड़ पेड़ उगाने का वादा किया है.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने FY25 तक बिजली खपत में 100% रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स का लक्ष्य रखा है. इसके साथ एनर्जी इंटेंसिटी में 50% कटौती और एमिशन इंटेंसिटी में 60% कटौती का लक्ष्य रखा है.

अदाणी पावर
FY23 के लिए अदाणी पावर (Adani Power) वॉटर इंटेंसिटी परफॉर्मेंस 2.31 m3/MWh रही है, जो हिंटरलैंड प्लांट्स के लिए सांविधिक सीमा से 34% कम है. वहीं, नौ अदाणी पावर ऑपरेटिंग लोकेशन्स में से सात को SUP-फ्री सर्टिफिकेशन मिला है.

अदाणी टोटल गैस
अदाणी टोटल गैस की रूफटॉप सोलर कैपेसिटी 870 kW है. इसे 50 जगहों पर इंस्टॉल किया गया है. कैप्टिव सोलर प्लांट को FY24 में शुरू किया जा सकता है. कंपनी ने EV चार्जिंग स्टेशंस को शुरू करने के लिए अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी स्थापित किया है. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 104 चार्जिंग पॉइंट्स शुरू किए हैं और वो 2024 तक चार हजार से ज्यादा EV चार्जिंग पॉइंट्स इंस्टॉल करेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अदाणी विल्मर
अदाणी विल्मर ने नौ बड़े प्लांट्स पर वॉटर वेस्ट को घटाने के लिए ZLD (Zero Liquid Discharge) इंस्टॉल किए हैं. ZLD में पानी की रिकवरी होती है और इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने 98% रिसाइक्लेबल पैकेजिंग को पेश किया है.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)