ADVERTISEMENT

एसीसी का चौथी तिमाही का परिणाम : 8.2 प्रतिशत से बढ़ा रेवेन्यू, नेट प्रोफिट 235.63 करोड़

अदाणी समूह की कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के नेट प्रोफिट में साल दर साल 40.54 प्रतिशत की गिरावट है और यह 235 करोड़ रुपये रहा. इसकी तुलना ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए विश्लेषकों के 338.84 करोड़ रुपये के कंसेंसेस एस्टीमेट (consensus estimate) से की जा सकती है. कंसेंसेस एस्टीमेट का अनुमान स्टॉक को कवर करने वाले सभी इक्विटी विश्लेषकों के संयुक्त अनुमानों के आधार पर एक सार्वजनिक कंपनी की अनुमानित कमाई का पूर्वानुमान होता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:27 AM IST, 28 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी समूह की कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के नेट प्रोफिट में साल दर साल 40.54 प्रतिशत की गिरावट है और यह 235 करोड़ रुपये रहा. इसकी तुलना ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए विश्लेषकों के 338.84 करोड़ रुपये के कंसेंसेस एस्टीमेट (consensus estimate) से की जा सकती है. कंसेंसेस एस्टीमेट का अनुमान स्टॉक को कवर करने वाले सभी इक्विटी विश्लेषकों के संयुक्त अनुमानों के आधार पर एक सार्वजनिक कंपनी की अनुमानित कमाई का पूर्वानुमान होता है.

FY23 में ACC का चौथी तिमाही का परिणाम (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • रेवेन्यू 8.2 प्रतिशत बढ़कर 4,790.91 करोड़ रुपये हो गया, जो 4,426.54 करोड़ रुपये था, और यहां पर ब्लूमबर्ग ने  4,680.52 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था.
  • एबिटा 26.2 प्रतिशत घटकर 468.52 करोड़ रुपये रहा जो 634.66 करोड़ रुपये था.
  • विश्लेषकों ने इसके 576.98 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था.
  • एबिटा मार्जिन 9.8 प्रतिशत है जो पहले 14.3 प्रतिशत था, और 12.3% का अनुमान लगाया गया था.
  • 338.84 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में शुद्ध लाभ 40.54प्रतिशत घटकर 235.63 करोड़ रुपये रहा जबकि यह 396.31 करोड़ रुपये था.

बोर्ड ने 9.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है.

परिचालन संबंधी हाइलाइट्स

  • फाइलिंग के अनुसार, बेहतर प्लानिंग और पेरेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के साथ बढ़िया तालमेल की वजह से, हर तिमाही में 9 प्रतिशत की दर से मिश्रित सीमेंट का ज्यादा उत्पादन किया गया. यह 8.5 एमटी रहा. 
  • मैनपावर लागत तिमाही दर तिमाही में 262 रुपये पीएमटी से घटाकर 250 रुपये पीएमटी कर दिया गया. 
  • भट्ठा ईंधन लागत में 10प्रतिशत की कमी की गई है. 

एसीसी में पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा, “बढ़िया परिचालन क्षमता, बेहतर तालमेल और व्यावसायिक उत्कृष्टता से हमारे वित्तीय प्रदर्शन और सभी व्यावसायिक संकेतकों में जरूरी सुधार हुआ है. , कपूर ने कहा कि हमारे पास प्रत्येक लागत कारकों और कम करने और सुधारने के लिए एक डिटेल्ड ब्लूप्रिंट है."

कपूर ने कहा, "इसके साथ ही कैपेक्स प्रोग्राम कंपनी को दोबारा विकास के पथ पर ले जाएगा जो कंपनी का इतिहास रहा है. 

बता दें कि अदाणी समूह ने एक स्वतंत्र कानूनी फर्म के जरिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट में उल्लिखित लेन-देन की समीक्षा की है. यह समीक्षा एसीसी में लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन की पुष्टि करती है. बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 में 0.57% की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर गुरुवार को 0.51% बढ़कर 1,747.10 रुपये पर बंद हुए. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 44 विश्लेषकों में से 30 'खरीद', नौ 'होल्ड' और पांच 'सेल' का सुझाव देते हैं. 12-महीने की आम सहमति मूल्य लक्ष्य (consensus price target) का 28.5 प्रतिशत की वृद्धि बताता है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT