खास बातें
- 2 जी केस में आरोपी आसिफ बलवा ने जेल में सहूलियतों के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इसके एवज में खुद भुगतान करने का तर्क रखा है।
New Delhi: 2 जी मामले में आरोपी आसिफ बलवा ने जेल में अपनी सहूलियतों के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आसिफ ने जेल में कूलर, आईपैड और घर के खाने की मांग की है और इसके एवज में खुद भुगतान करने का तर्क रखा है। कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है और पूछा है कि क्या जेल में ये सुविधाएं दी जा सकती हैं। अदालत ने जवाब देने के लिए बुधवार तक का वक्त दिया है। आसिफ बलवा Kusegaon Fruits and Vegetables Pvt Ltd का डायरेक्टर है और शाहिद बलवा का रिश्तेदार है।