आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू

प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं.

आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू

आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरू
  • प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं
  • 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरू करने का आश्वासन मिला है
नई दिल्ली:

आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू हो चुका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बताया कि बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरू किये जा चुके हैं. प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं. उसने कहा कि उसे यथाशीघ्र 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरू करने का आश्वासन मिला है.

पढ़ें- क्या आपका बैंक खाता आधार से लिंक है? ऑनलाइन चेक करें स्टेटस - स्टेप बाय स्टेप गाइड

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘बैंकों में आधार केंद्र शुरू करने की वजह बैंक खातों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को आसान करना है. काला धन रोकने के संशोधित नियम के अनुसार लोगों को बैंक खातों का आधार सत्यापन 31 दिसंबर 2017 तकराना अनिवार्य कर दिया गया है.’ 

VIDEO: अब स्कूल जाएगा ओंकार, NDTV पर खबर दिखाए जाने के बाद मदद को आए कई लोग


उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने जुलाई में निजी और सार्वजनिक बैंकों को प्रत्येक दस में से एक शाखा में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्र शुरू करने को कहा था. पहले यह काम अगस्त के अंत तक ही कर लेना था. इस महीने की शुरुआत में प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत शाखाओं में आधार केंद्र शुरू करने की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ा दी थी. उसने यह भी कहा था कि 30 सितंबर तक ऐसा नहीं किये जाने पर प्रत्येक शाखा के हिसाब से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com