यह ख़बर 13 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एनएसई में गोल्ड ईटीएफ का 691 करोड़ रुपये का कारोबार

खास बातें

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) का 691 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। गोल्ड ईटीएफ कारोबार में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।
मुंबई:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) का 691 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। गोल्ड ईटीएफ कारोबार में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

एनएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड ईटीएफ का कारोबार लगभग 14 फीसद बढ़कर 691 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड ईटीएफ का कारोबार 608 करोड़ रुपये रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में कहा गया है कि आज ईटीएफ की 26,98,610 इकाइयों का कारोबार हुआ। पिछले साल अक्षय तृतीया पर यह आंकड़ा 23,60,000 इकाई का रहा था। एनएसई में आज शाम 7 बजे तक गोल्ड ईटीएफ का कारोबार हुआ।