कॉल ड्रॉप रोकने के लिए छह महीने में लगे 65 हजार टॉवर : रवि शंकर प्रसाद

कॉल ड्रॉप रोकने के लिए छह महीने में लगे 65 हजार टॉवर : रवि शंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉल ड्रॉप रोकने के लिए गत छह महीने में देशभर में 2जी और 3जी सेवा क्षेत्र में 65 हजार टॉवर लगाए हैं। यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई।

लोकसभा में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गत छह महीने में देशभर में 2जी क्षेत्र में करीब 20 हजार टॉवर लगाए गए। इसी तरह 3जी सेवा क्षेत्र में करीब 45 हजार टॉवर लगे।

मंत्री ने कहा कि कंपनियों द्वारा टॉवर लगाने के लिए सरकार ने लगातार सरकारी जमीन और भवन उपलब्ध कराए हैं और इस डर को दूर करने की कोशिश कर रही है कि इलेक्ट्रोमैगनेटिक फील्ड से मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)