खास बातें
- ब्लैकबेरी निर्माता कनाडाई कम्पनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने अपने प्लेबुक ब्रांड के टैबलेट की कीमतों में 50 फीसदी की कमी की है।
नई दिल्ली:
ब्लैकबेरी निर्माता कनाडाई कम्पनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने अपने प्लेबुक ब्रांड के टैबलेट की कीमतों में 50 फीसदी की कमी की है।
एप्पल के आईपैड से मिल रही चुनौती को देखते हुए कम्पनी ने 31 दिसम्बर तक अपने ब्रांड के टैबलेट पर भारी छूट की मदद से ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया है।
कम्पनी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि प्लेबुक के 16 जीबी मॉडल की कीमत 13,490 रुपये कर दी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 27,990 रुपये थी।
इसी तरह 32 जीबी वाले मॉडल को अब 15990 में खरीदा जा सकता है जबकि 64 जीबी मॉडल की कीमत 37990 से घटकर 24490 रुपये होगी है। अब तक 32 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 32990 रुपये थी।
स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने अपने इस टैबलेट को अप्रैल में लांच किया था लेकिन वह बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही थी।
2011-12 वित्तीय वर्ष में कम्पनी ने शुरुआती नौ महीनों में दुनियाभर में 800,000 टैबलेट बेचे। इसके जवाब में एप्पल ने सितम्बर के अंत तक दुनियाभर में 1.10 करोड़ टैबलेट बेचे।