
प्रतीकात्मक चित्र
जुलाई के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा मंगलवार रात को समाप्त हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कुल 53 लाख करदाताओं में से मंगलवार शाम छह बजे तक 43 लाख करदाताओं ने जीएसटीआर-1 दाखिल कर दिया. सोमवार को वित्त मंत्रालय ने 10 अक्टूबर तक रिटर्न दाखिल कर लेने की हिदायत देते हुए कहा था कि जुलाई के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को अब और नहीं बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : निर्यातकों का लंबित जीएसटी रिफंड दो महीनों में हो जाएगा वापस : राजस्व सचिव
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, 'पहले ही दो महीने का विस्तार दिया जा चुका है. अब करदाताओं को जुलाई के लिए जीएसटीआर-एक रिटर्न दाखिल करने के लिए और विस्तार नहीं दिया जाएगा.'
VIDEO :क्या जीएसटी की समस्याओं का हल निकाल लिया गया है?
मंत्रालय ने कहा कि माल अथवा सेवाओं के सभी आपूर्तिकर्ता विशेष तौर से बिजनेस से बिजनेस खरीदारी करने वाले अपनी बिक्री के ब्यौरे को जीएसटीआर-एक में भरकर तय तिथि में भेज दें, ताकि उनके खरीदार को इनपुट क्रेडिट में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. (इनपुट भाषा से)