आम बजट की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में इनकम टैक्स दरों में तो कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन निवेश आकर्षित करने के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर अगले चार साल के दौरान पांच प्रतिशत घटाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह दर अभी 30 प्रतिशत है। आइए जानते हैं बजट से जुड़ीं 10 बड़ी बातें-

1.इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं
2. मेडिकल बीमा छूट 15000 से बढ़कर 25000 रुपये
3. ट्रांसपोर्ट अलाउंस छूट 800 से बढ़कर 1600 रुपये
4. बुज़ुर्गों के मेडिकल ख़र्च पर 30,000 छूट
5. पेंशन फंड में छूट 1 लाख से बढ़क 1.5 लाख रुपये
6. एक करोड़ से ज्यादा आय पर 2% सरचार्ज
7. जूते-चप्पल पर एक्साइज़ घट कर 6%
8. सर्विस टैक्स 12.36 से बढ़ाकर 14%
9. कॉरपोरेट टैक्स 4 साल में 30% से घटाकर 25%
10. 22 आयातित वस्तुओं पर ड्यूटी घटेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com