ये हैं सुरेश प्रभु के पहले रेल बजट की 10 अच्छी बातें

नई दिल्ली:

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए कहा कि अगले पांच सालों में में अधिक व्यस्त रेल मार्गों की क्षमता के विस्तार पर जोर होगा।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की सुविधा, सेवा की गुणवत्ता, ट्रेनों की गति, क्षमता विस्तार और राजस्व रेलवे के चार प्रमुख लक्ष्य होंगे। सुरेश प्रभु द्वारा पेश रेल बजट की 10 अच्छी बातें इस प्रकार हैं -

  • रेल यात्री किराया नहीं बढ़ेगा
  • दो की बजाय अब चार महीने पहले आरक्षण
  • बुज़ुर्गों के लिए लोअर-बर्थ की संख्या बढ़ाई जाएगी
  • स्मार्ट फोन से सामान्य टिकटों की बुकिंग
  • ई-टिकट अब कई भाषाओं में मिलेंगे
  • महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर-182
  • महिला डिब्बों में CCTV कैमरे
  • जनरल डिब्बों में मोबाइल चार्जर
  • मुंबई में AC लोकल चलेगी
  • 17,000 नए बायो टॉयलेट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com