1 month ago
नई दिल्ली:

Union  Budget 2025 Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रही है. आम बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़े ऐलान किए हैं. अब 16 से 20 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 20% टैक्स, 20 से 24 लाख रुपये की कमाई पर 25% टैक्स और 24 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर 30% टैक्स देना होगा.  इसके अलावा, अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की समय सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है, जिससे करदाताओं को अपने पुराने रिटर्न सुधारने का ज्यादा मौका मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए भी राहत भरी खबर है.अब ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स छूट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, स्टार्टअप्स को टैक्स छूट का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 5 साल और बढ़ा दी गई है.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स कम किया है, जिससे इन्हें खरीदना सस्ता होगा. इसके अलावा, मोबाइल, बैटरी, कपड़े, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक सामान भी अब पहले से सस्ते मिलेंगे.

Here are the Updates of Union Budget 2025:

Feb 01, 2025 15:31 (IST)

सरकार ने पर्यावरण मंत्रालय का बजट नौ प्रतिशत बढ़ाया

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में पर्यावरण मंत्रालय को 3,412.82 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो 2024-25 के 3,125.96 करोड़ रुपये से नौ प्रतिशत अधिक है. बजट में पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और वन क्षेत्र के विस्तार के लिए अधिक धनराशि आवंटित की गई है. वन क्षेत्र का विस्तार करने, मौजूदा वनों की रक्षा करने और जंगल की आग को रोकने के लिए काम करने वाले ‘नेशनल मिशन फॉर ए ग्रीन इंडिया’ को 2025-26 में 220 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले साल के 160 करोड़ रुपये से अधिक है. प्राकृतिक संसाधन और पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण के लिए वित्त पोषण भी 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस घटक के तहत, जैव विविधता संरक्षण के लिए बजट को 3.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो लगभग तीन गुना बढ़ोतरी है. सरकार ने जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो 2024-25 में 23.5 करोड़ रुपये से अधिक है. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ और ‘प्रोजेक्ट एलीफेंट’ के लिए वित्त पोषण को 245 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 290 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Feb 01, 2025 15:31 (IST)

बजट केवल खातों का विवरण नहीं है बल्कि विकसित भारत का है रोडमैप: केंद्रीय मंत्री बंडि संजय कुमार

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडि संजय कुमार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट केवल खातों का विवरण नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिशादृष्टि के अनुरूप आत्मनिर्भर, विकासशील और समृद्ध भारत के लिए एक रोडमैप है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि किसान कल्याण से लेकर मध्यम वर्ग को राहत तक, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने से लेकर स्टार्टअप को समर्थन देने तक तथा बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर निवेश को प्रोत्साहित करने तक, बजट का उद्देश्य हर नागरिक के सपनों को वास्तविकता में बदलना है. उन्होंने कहा, "केंद्रीय बजट केवल आंकड़ों का विवरण नहीं है, यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिशादृष्टि के अनुरूप आत्मनिर्भरता, विकास और समृद्धि के विकसित भारत का रोडमैप है."

Feb 01, 2025 15:09 (IST)

Defence Budget 2025 Announcements: रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

सरकार ने 2025-26 के लिए रक्षा बजट 6.81 लाख करोड़ रुपये तय किया है, जो इस साल (2024-25) के6.22 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है. इसका मकसद सेना को आधुनिक बनाना और बदलते सुरक्षा हालातों के अनुसार तैयार करना है.  नए हथियार, एयरक्राफ्ट, युद्धपोत और अन्य सैन्य उपकरण खरीदने के लिए1.92 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं.

पिछले साल (2024-25) के लिए 1.72 लाख करोड़ रुपये तय किए गए थे, लेकिन संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, अब तक सिर्फ 1.59 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, यानी करीब 13,500 करोड़ रुपये अभी बचा हुआ है.

Feb 01, 2025 15:03 (IST)

Budget 2025 Major Announcements: बजट की कुछ अहम घोषणाएं

इनकम टैक्स स्लैब्स के अलावा, बजट में कुछ और बड़े ऐलान किए गए हैं:  

  • गांवों के सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में ब्रॉडबैंड इंटरनेट दिया जाएगा.  
  • भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत, स्कूल और कॉलेजों के लिए डिजिटल रूप में भारतीय भाषाओं की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी.  
  • सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना से 8 करोड़ से ज्यादा बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभ मिला है.  
  • अगले 3 सालों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे. 2025-26 में 200 नए सेंटर बनाए जाएंगे.

Feb 01, 2025 15:02 (IST)

Union Budget 2025 Announcements: मध्यवर्गीय परिवारों के लिए SWAMIH फंड 2 का ऐलान

सरकार ने SWAMIH (स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल, मिड-इनकम हाउसिंग) फंड 2 का ऐलान किया है, जो उन मध्यवर्गीय परिवारों की मदद करेगा जो अपने फ्लैट के लोन की EMI और किराया दोनों भर रहे हैं. इस योजना के तहतअब तक 50,000 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है और लोगों को चाबी सौंप दी गई है. 2025 तक 40,000 और घर तैयार किए जाएंगे.  नए SWAMIH फंड 2 के तहत 1 लाख और घरों को पूरा करने के लिए सरकार, बैंकों और निजी निवेशकों से 15,000 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया जाएगा.

Feb 01, 2025 14:53 (IST)

Budget 2025 Announcements: मिडिल क्लास लिए बड़ी राहत का ऐलान

बजट में प्रॉपर्टी को लेकर किए गए ऐलान से भी मिडिल क्लास को भी राहत मिलेगी. अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्सपेयर्स को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले यह छूट केवल एक प्रॉपर्टी पर ही सीमित थी.

Advertisement
Feb 01, 2025 14:50 (IST)

Union Budget 2025 Updates: हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आम बजट 2025 के लेकर कहा कि यह बजट हर भारतीय के सपनों को पूरा करता है, 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है. यह जनता का बजट है. उन्होंने कहा कि बजट में अक्सर खजाना भरने पर ध्यान दिया जाता है, इस बजट का लक्ष्य लोगों की जेब भरना और बचत बढ़ाना है.

पीएम ने कहा कि यह बजट विकास को कई गुणा बढ़ाने वाला है, निवेश, उपभोग और विकास को बढ़ावा देगा.

Feb 01, 2025 14:40 (IST)

Income Tax Slabs in Budget 2025: बजट में टैक्सपेयर्स को क्या-क्या मिला तोहफा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में बड़ा ऐलान किया है. अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. यानी अगर आपकी सालाना आय ₹12 लाख तक है, तो आपको टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़कर यह लिमिट ₹12.75 लाख तक हो जाती है.  

बजट 2025 में टैक्स स्लैब में बदलाव  किया गया है ताकि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम हो और उनके हाथ में ज्यादा पैसा आए. इससे खर्च, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.  

 12 लाख रुपये से अधिक इनकम पर टैक्स छूट और नई दरें:

₹12 लाख तक की कमाई – कोई टैक्स नहीं (100% छूट मिलेगी)  

 ₹16 लाख की कमाई – ₹50,000 की टैक्स छूट, अब सिर्फ 7.5% टैक्स देना होगा  

 ₹18 लाख की कमाई – ₹70,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 8.8% होगी  

 ₹20 लाख की कमाई – ₹90,000 की टैक्स छूट, अब सिर्फ 10% टैक्स देना होगा  

₹25 लाख की कमाई – ₹1,10,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 13.2% होगी  

₹50 लाख की कमाई – ₹1,10,000 की टैक्स छूट, टैक्स दर 21.6% होगी  

Advertisement
Feb 01, 2025 14:22 (IST)

Budget 2025 income tax Changes: क्या Old Tax Regime में भी हुआ कोई बदलाव ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) को जस का तस रखा है.यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.यह वही रहेगा जो अब तक लागू था.


पुरानी टैक्स व्यवस्था के टैक्स स्लैब (OLD Tax regime tax slabs):  


  • ₹2.5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं  
  • ₹2.5 लाख से ₹7 लाख तक – 5% टैक्स  
  • ₹7 लाख से ₹10 लाख तक – 10% टैक्स  
  • ₹10 लाख से ₹12 लाख तक – 15% टैक्स  
  • ₹12 लाख से ₹15 लाख तक – 20% टैक्स  
  • ₹15 लाख से ज्यादा की आय पर – 30% टैक्स  

 सीनियर सिटिजंस (60-80 साल) के लिए छूट की सीमा ₹3 लाख  

 सुपर सीनियर सिटिजंस (80 साल से ज्यादा) के लिए छूट की सीमा ₹5 लाख  

Old Tax Regime में छूट और कटौती:  

1. धारा 80C – ₹1.5 लाख तक की छूट (PPF, LIC, ELSS आदि निवेशों पर)  

2. धारा 80D – हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट  

3. धारा 24(b) – होम लोन के ब्याज पर ₹2 लाख तक की छूट  

पुरानी टैक्स व्यवस्था उन्हीं लोगों के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा छूट और कटौतियों का फायदा लेना चाहते हैं.

Feb 01, 2025 14:14 (IST)

Budget 2025 में टीडीएस TDS पेमेंट में देरी को अपराध की श्रेणी से हटाने का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टीडीएस (TDS) पेमेंट में देरी को अपराध की श्रेणी से हटाने का ऐलान किया. इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति या कंपनी समय पर टीडीएस जमा नहीं कर पाती है, लेकिन तय तारीख तक उसका विवरण दाखिल कर देती है, तो इसे अब अपराध नहीं माना जाएगा.  

इसके अलावा, टीसीएस (TCS) यानी टैक्स कलेक्शन एट सोर्स के नियमों में भी यही बदलाव किया गया है. इससे व्यापारियों और कंपनियों को कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि पहले टीडीएस या टीसीएस में देरी होने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती थी.

Advertisement
Feb 01, 2025 13:56 (IST)

Budget 2025 Announcements : बिहार को बजट 2025 में क्या-क्या मिला?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं. राज्य को एयरपोर्ट, किसानों, शिक्षा और बाढ़ राहत से जुड़ी योजनाओं में बड़ी सौगातें मिली हैं.  

  1. मखाना बोर्ड की स्थापना: बिहार में मखाना उत्पादन, विपणन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया. इससे 25 हजार किसानों को सीधा फायदा होगा.     
  2. बिहार को 3 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट: पटना के बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट, साथ ही बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.  
  3. पटना एयरपोर्ट का विस्तार: पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया.  
  4. 120 नए शहरों तक एयर कनेक्टिविटी: ‘उड़ान’ योजना के तहत देशभर के 120 नए स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे बिहार को भी फायदा मिलेगा.  
  5. आईआईटी पटना का विस्तार: बिहार के युवाओं के लिए आईआईटी पटना में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा मिलेगी.  
  6. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान: बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिससे खाद्य उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा.  
  7. बाढ़ राहत योजना: बिहार में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे 50,000 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा.  
  8. 5 नए IIT में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार: 2014 के बाद खोले गए 5 IIT में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, जिससे बिहार के छात्रों को भी फायदा मिलेगा.  
  9. बिहार को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा: राज्य में अधिक हॉस्टल और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और आवास की सुविधा मिलेगी.  
  10. बिहार चुनाव को लेकर बड़ी उम्मीदें: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं.  

Feb 01, 2025 13:51 (IST)

Budget 2025 Announcements Live: अब और ज्यादा लोग कर सकेंगे हवाई सफर!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.  

  • 'उड़ान' योजना के तहत अब तक 1.5 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं.  
  • देश में 88 नए एयरपोर्ट जोड़े गए हैं, जिससे छोटे शहरों तक हवाई सफर की पहुंच बढ़ी है.
  • 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी, जिससे और ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा का मौका मिलेगा.
  • बिहार को 3 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मिलेंगे, जो पटना के बिहटा एयरपोर्ट से अलग होंगे.

सरकार का लक्ष्य है कि आम आदमी भी आसानी से हवाई सफर कर सके और देश के हर कोने तक विमान सेवा पहुंचे.

Advertisement
Feb 01, 2025 13:47 (IST)

Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए की बड़ी घोषणा

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा, "इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया जाएगा. यह सुविधा उन कंपनियों के लिए होगी, जो पूरा प्रीमियम इंडिया में इन्वेस्ट करेंगी."

Feb 01, 2025 13:41 (IST)

Budget 2025 LIVE: बजट 2025 में क्या महंगा हुआ?

Union Budget 2025-26: हर बजट में कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ाया जाता है, जिससे उनकी कीमतें बढ़ जाती हैं. वहीं, कुछ उत्पादों पर टैक्स घटाया या हटा दिया जाता है, जिससे वे सस्ते हो जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

  • इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले की बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है, जिससे इनके दाम बढ़ सकते हैं.
  • अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (UPF) यानी ज्यादा प्रोसेस किए गए पैक्ड फूड आइटम्स पर टैक्स बढ़ाने की चर्चा हो रही है। इनमें नमकीन, पैकेज्ड स्नैक्स, अधिक चीनी वाले जूस, बिस्किट, रेडी-टू-ईट फूड और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें शामिल हैं.
  • सरकार ने FSSAI (फूड सेफ्टी अथॉरिटी) की सख्त गाइडलाइंस लागू करने और जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा ताजा और मौसमी फल-सब्जियां खाएं और प्रोसेस्ड फूड से बचें.

इसका सीधा मतलब यह है कि पैक्ड फूड और जंक फूड महंगे हो सकते हैं, जबकि ताजा और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा दिया जाएगा.

Feb 01, 2025 13:34 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: 12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं, जानें इससे क्या होगा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है – अब 12 लाख रुपये सालाना तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. पहले यह सीमा 7 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. 

इसका मतलब साफ है – अगर किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 12 लाख रुपये या उससे कम है, तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा, जो बचत और खर्च में मदद करेगा.

Feb 01, 2025 13:27 (IST)

Budget 2025 LIVE: बजट में इन सेक्टर्स को मिली बड़ी राहत

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाने (Import Duty Exemptions) का ऐलान किया है. अब 25 जरूरी खनिज, कोबाल्ट प्रोडक्ट्स, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप, LED, जिंक और कैंसर व दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाएं सस्ती हो जाएंगी.  
  • सामाजिक कल्याण सरचार्ज (Social Welfare Surcharge) भी 82 चीजों पर खत्म किया गया है, और सरकार ने कहा है कि अब एक से ज्यादा सेस या सरचार्ज नहीं लगेगा.  
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल बैटरी बनाने के लिए 35 तरह की मशीनों को जोड़ा गया है, जिससे बैटरी प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कोबाल्ट, लीड, जिंक और 12 अन्य खनिजों पर भी पूरी तरह से टैक्स छूट दी गई है, जिससे घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और नए रोजगार बनेंगे.  
  • जहाज बनाने और तोड़ने के काम के लिए अगले 10 साल तक कच्चे माल और पुर्जों पर टैक्स छूट जारी रहेगी, जिससे इस सेक्टर की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.  
  • इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है, जबकि ओपन सेल और अन्य पुर्जों पर ड्यूटी घटाकर 5% कर दी गई है.  
  • जीवनरक्षक दवाओं पर अब पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी छूट दी गई है. इनमें कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और क्रॉनिक डिजीज की 36 दवाएं शामिल हैं, जबकि 6 अन्य दवाओं पर कस्टम ड्यूटी सिर्फ 5% होगी.  
  • कई दवाओं के निर्माण के लिए भी कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है, ताकि ये दवाएं सस्ती हो सकें.  
  • इसके अलावा, वेट ब्लू लेदर (एक खास तरह की प्रोसेस्ड चमड़ी) के इंपोर्ट पर भी पूरी तरह से टैक्स छूट दी गई है, जिससे देश में चमड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए मौके बनेंगे.

Feb 01, 2025 13:19 (IST)

Budget Live: वित्त मंत्री ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स कम किया है, जिससे इन्हें खरीदना सस्ता होगा.इसके अलावा, मोबाइल, बैटरी, कपड़े, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक सामान भी अब पहले से सस्ते मिलेंगे.

Feb 01, 2025 13:17 (IST)

Union Budget 2025 Live: गोवा CM बोले – मिडिल क्लास को बड़ी राहत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बजट में 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट देने के फैसले की तारीफ की.उन्होंने कहा कि यह मिडिल क्लास को बड़ी राहत देगा और उनकी आर्थिक हालत मजबूत करेगा.

सावंत ने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास की अहमियत समझी है, जिससे लोग ज्यादा बचत और निवेश कर पाएंगे. इससे देश की इकोनॉमी भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा, "मिडिल क्लास मजबूत होगा तो देश भी आगे बढ़ेगा."

Feb 01, 2025 13:13 (IST)

Union Budget 2025 Live: चमड़ा उद्योग को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 22 लाख लोगों को रोजगार

केंद्रीय बजट 2025 में चमड़ा उद्योग को बड़ा बढ़ावा दिया गया है. सरकार ने फुटवियर और लेदर उत्पादों के लिए एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना के जरिए चमड़ा उद्योग में 22 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही, इस क्षेत्र का कारोबार भी 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा, चमड़ा उत्पादों का निर्यात भी 1.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

Feb 01, 2025 13:09 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: क्या-क्या हुआ सस्ता?

इस बार के बजट में आम जनता को राहत देने के लिए कई चीजों के दाम घटाए गए हैं  .कुल मिलाकर, सरकार ने इस बजट में आम लोगों और कारोबारियों को राहत देने की कोशिश की है.

  • बुनकरों के बुने कपड़े और चमड़े से बने सामान अब सस्ते होंगे .
  • समुद्री उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे इनकी कीमत कम होगी.  
  • फ्रोजन फिश पेस्ट पर भी कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 5% कर दी गई है. 
  • जीवन रक्षक और कैंसर की दवाएं सस्ती कर दी गई हैं, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी .
  • LED और LCD टीवी के दाम घटेंगे, क्योंकि इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है.  
  • लिथियम आयन बैट्री अब सस्ती होगी, जिससे EV और मोबाइल बैट्री के दाम भी कम हो जाएंगे . 

Feb 01, 2025 13:03 (IST)

Income Tax Slabs 2025-26 Updates: न्यू टैक्स के तहत पुराना टैक्स स्लैब

इनकम  टैक्स स्लैब रेट्स:

3,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं

3,00,001 से 6,00,000 रुपये 5%

6,00,001 से 9,00,000 रुपये 10%

9,00,001 से 12,00,000 रुपये 15%

12,00,001 से 15,00,000 रुपये 20%

15,00,001 रुपये से अधिक आय पर 30%

Feb 01, 2025 12:59 (IST)

Budget 2025 Income TAX Announcement: टैक्स स्लैब में बदलाव से टैक्सपेयर्स को कितना होगा फायदा?

बजट में टैक्सपेयर्स को मिली राहत के बाद नई टैक्स रिजीम के तहत, अगर किसी की आय 12 लाख रुपये है, तो उसे 80,000 रुपये की टैक्स में राहत मिलेगी. वहीं, 18 लाख रुपये की आय वाले को 70,000 रुपये की राहत मिलेगी, और 25 लाख रुपये की आय पर 1.10 लाख रुपये की राहत मिलेगी.

Feb 01, 2025 12:54 (IST)

Budget 2025 income tax Changes: 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

नए टैक्स स्लैब के अनुसार, 12 लाख रुपये से अधिक आय पर भी कुछ बदलाव किए गए हैं.वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा " मैं यह घोषणा करती हूं कि नए टैक्स व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यवर्ग को टैक्स में बड़ी राहत देगा और उनके पास अधिक पैसा रहेगा, जिससे घरेलू खपत, बचत और निवेश में बढ़ोतरी होगी," 

Feb 01, 2025 12:41 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम के तहत लेटेस्ट टैक्स स्लैब

नई टैक्स व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब इस प्रकार होंगे:

0 से 4 लाख रुपये: कोई टैक्स नहीं

4 से 8 लाख रुपये: 5% टैक्स

8 से 12 लाख रुपये: 10% टैक्स

12 से 16 लाख रुपये: 15% टैक्स

16 से 20 लाख रुपये: 20% टैक्स

20 से 24 लाख रुपये: 25% टैक्स

24 लाख रुपये से अधिक: 30% टैक्स

Feb 01, 2025 12:39 (IST)

Budget 2025 income tax Live: सैलरीड कर्मचारियों को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. सैलरीड कर्मचारियों के लिए यह सीमा 12.75 लाख रुपये होगी, जिसमें 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन शामिल है.

Feb 01, 2025 12:35 (IST)

Budget 2025 income tax Live: बजट में टैक्सपेयर्स, सीनियर सिटीजंस और स्टार्टअप्स को राहत

सरकार की विवाद से विश्वास 2.0 योजना के तहत अब तक 33,000 टैक्सपेयर्स ने अपने डायरेक्ट टैक्स विवाद निपटाए हैं.  कुल मिलाकर, इस बजट में टैक्सपेयर्स, सीनियर सिटीजंस और स्टार्टअप्स को राहत देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं.

Feb 01, 2025 12:33 (IST)

Budget 2025 LIVE: विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एजुकेशन लोन पर TCS में राहत

वित्त मंत्री ने विदेश में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों को राहत दी है. अगर एजुकेशन लोन किसी मान्यताप्राप्त वित्तीय संस्था से लिया गया है, तो उस पर TCS (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) नहीं लगेगा.  

Feb 01, 2025 12:31 (IST)

Budget Live: बजट 2025: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, मिडिल क्लास को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स को लेकर बड़े ऐलान किए हैं. अब 16 से 20 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 20% टैक्स, 20 से 24 लाख रुपये की कमाई पर 25% टैक्स और 24 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर 30% टैक्स देना होगा. 

Feb 01, 2025 12:24 (IST)

Budget 2025-26 Live: अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की समय सीमा बढ़कर 4 साल हुई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्सपेयर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की समय सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी है, जिससे टैक्सपेयर्स को अपनी फाइलिंग सुधारने का ज्यादा समय मिलेगा.  

Feb 01, 2025 12:22 (IST)

Budget 2025 Live: सीनियर सिटीजंस को मिली बड़ी सौगात

सीनियर सिटीजंस के लिए भी अच्छी खबर है. ब्याज आय पर टैक्स कटौती की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे रिटायर्ड लोगों को ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा.

Feb 01, 2025 12:21 (IST)

Union Budget 2025 Live income tax: किराये पर लगने वाले टीडीएस लिमिट बढ़कर 6 लाख रुपये

इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किराये पर लगने वाले टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की सीमा भी 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है.यानी अगर आप किराया दे रहे हैं, तो अब पहले से ज्यादा राहत मिलेगी.  

Feb 01, 2025 12:19 (IST)

Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत, अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा दिया है. अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. यह नया नियम नई टैक्स व्यवस्था के तहत लागू होगा, जिससे करोड़ों करदाताओं को राहत मिलेगी.

Feb 01, 2025 12:12 (IST)

Union Budget Live: सरकार गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियमों में करेगी सुधार

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियमों में सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगी. इसके अलावा, नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NABFID) के कॉरपोरेट बॉन्ड को बढ़ावा देने के लिए सरकार आंशिक ऋण वृद्धि सुविधा शुरू करेगी. साथ ही, राज्यों की निवेश अनुकूलता को मापने के लिए इस साल एक नया सूचकांक भी पेश किया जाएगा, जिससे निवेश के माहौल को और बेहतर बनाया जा सके.

Feb 01, 2025 12:10 (IST)

Budget 2025 Live: चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.8% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इसके 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

Feb 01, 2025 12:08 (IST)

Nirmala Sitharaman LIVE: पूंजीगत व्यय घटाकर 10.18 लाख करोड़ रुपये किया गया: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय पहले के अनुमानित 11.11 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 10.18 लाख करोड़ रुपये किया गया. अगले वित्त वर्ष में बाजार से उधारी 11.54 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

Feb 01, 2025 12:05 (IST)

Budget Live: टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरी खबर

सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा. अब सरकार की सोच है  पहले भरोसा, फिर जांच. यानी, टैक्सपेयर्स को बेवजह नोटिस और परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेंगी. इसके साथ ही, KYC प्रक्रिया भी आसान की जाएगी, जिससे बैंक और अन्य वित्तीय कामों में कम कागजी झंझट होगा. कुल मिलाकर, यह नया बिल टैक्सपेयर्स के लिए राहत और सहूलियत लेकर आएगा.

Feb 01, 2025 12:03 (IST)

Budget 2025-26 Live: मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जोड़ी जाएंगी 10,000 सीट

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले वर्ष तक मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीट जोड़ी जाएंगी, जबकि उसके अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी.सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा भी प्रदान करेगी.

Feb 01, 2025 12:02 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से करीब एक करोड़ श्रमिकों को मिलेगी सहायता

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से करीब एक करोड़ श्रमिकों को सहायता मिलने की संभावना है.

Feb 01, 2025 12:00 (IST)

Budget 2025-26 Live: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल जाएगा, KYC प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान

अगले हफ्ते सरकार संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिसका मकसद 'पहले विश्वास, बाद में जांच' की नीति को आगे बढ़ाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बिल में करदाताओं को राहत देने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को भी आसान बनाने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में कम परेशानी हो और वित्तीय लेन-देन अधिक सुविधाजनक हो.

Feb 01, 2025 11:52 (IST)

Budget LIVE: मिडिल क्लास को लेकर क्या बोलीं वित्त मंत्री ?

वित्त मंत्री ने कहा, "यह बजट सरकार के विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. हमने इस सदी के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है."

Feb 01, 2025 11:45 (IST)

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने किसानों को दी सौगात, मिलेगा सस्ता लोन

बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे किसानों को सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी.

Feb 01, 2025 11:44 (IST)

Union Budget LIVE: यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं. कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं." वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा.

Feb 01, 2025 11:39 (IST)

Budget 2025 LIVE: मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने पर जोर

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी.

Feb 01, 2025 11:38 (IST)

LIVE Budget Speech: स्टार्टअप के लिए 10, 000 करोड़ रुपये का अंशदान

 वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10, 000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी.सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी.

Feb 01, 2025 11:37 (IST)

Union Budget 2025 Live: बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि  बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी.

Feb 01, 2025 11:35 (IST)

Budget Live: पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’

वित्त मंत्री ने लगातार अपना आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार के पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ में गरीबी खत्म होगी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी, उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती व व्यापक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी.सीतारमण ने कहा कि बजट में समावेशी विकास के पथ पर सभी को एक साथ लेकर चलने पर ध्यान दिया गया है.

Feb 01, 2025 11:34 (IST)

Budget 2025 LIVE: भारतीय डाक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में होगा तब्दील

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक विभाग को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 1.5 लाख ग्रामीण डाकघर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक बनेंगे.

Feb 01, 2025 11:32 (IST)

Budget LIVE: एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि देश के प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे. कौशल प्रशिक्षण के लिए 5 उत्कृष्टता केंद्रों को खोलने का ऐलान किया गया. 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्टक्चर  का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. आईआईटी पटना का विस्तार होगा. 

Feb 01, 2025 11:29 (IST)

Nirmala Sitharaman LIVE: 6 प्रमुख क्षेत्रों में किए जाएंगे सुधार : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में में छह अहम क्षेत्रों में बड़े सुधार किए जाएंगे:  

1. टैक्स सिस्टम (Taxation)  

2. शहरी विकास (Urban Development)  

3. खनन क्षेत्र (Mining)  

4. वित्तीय क्षेत्र (Financial Sector)  

5. बिजली और ऊर्जा क्षेत्र (Power Sector)  

6. नियामक सुधार (Regulatory Reforms)  

Feb 01, 2025 11:27 (IST)

Budget 2025 LIVE: सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने पर होगा जोर

वित्त मंत्री ने बजट भाषण देते हुए कहा कि सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Feb 01, 2025 11:24 (IST)

Union Budget LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब मिलेगा पांच लाख रुपये कर्ज

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत संशोधित ब्याज छूट योजना के तहत कर्ज तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जाएगा.वहीं,  छोटे उद्योगों को पांच लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.

Feb 01, 2025 11:21 (IST)

Budget Speech Live: वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा

वित्त मंत्री ने पीएम ध्यान ध्यान कृषि योजना का ऐलान  किया. 100 जिलों में ‘पीएम धन ध्यान कृषि योजना’ शुरू होगी, जहां खेती की पैदावार कम है. इस योजना से किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीक और बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी.  इसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे. इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

Feb 01, 2025 11:17 (IST)

Budget 2025 LIVE: 'विकसित भारत' का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने बताया कि ‘विकसित भारत’ का मतलब है:  

जीरो गरीबी (Zero Poverty) – देश से पूरी तरह गरीबी खत्म करना.  

100% गुणवत्ता वाली शिक्षा – सभी के लिए अच्छी और सुलभ शिक्षा.  

बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं – हर नागरिक को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.  

Feb 01, 2025 11:15 (IST)

Budget Live: सबको साथ लेकर आगे बढ़ने पर जोर - वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास (Inclusive Growth) पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, "आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम होंगे और यह एक सुनहरा अवसर है अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का."  

Feb 01, 2025 11:09 (IST)

Budget 2025 LIVE: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज देश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है

Feb 01, 2025 11:06 (IST)

Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखता है.

Feb 01, 2025 11:01 (IST)

Union Budget 2025 LIVE: "गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद होगा बजट" - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025-26 आम जनता, गरीबों और मध्यम वर्ग के हित में होगा. उन्होंने कहा, "जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को संभाला गया है, तब से हर बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद रहा है. इस बार भी ऐसा ही होगा."  

अब सभी की नजरें इस बजट पर हैं कि सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग को क्या राहत देती है और अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत बनाती है.

Feb 01, 2025 10:51 (IST)

Budget News LIVE: उम्मीद है यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा: किरेन रिजिजू

बजट से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "दुनिया में कई चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा."

Feb 01, 2025 10:47 (IST)

Budget 2025 LIVE: पीएम मोदी बजट पेश करने से पहले संसद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद पहुंच गए हैं, जहां कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां लगातार बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार की वित्तीय नीतियां, टैक्स सुधार, राजस्व और खर्च से जुड़े अहम ऐलान किए जाएंगे.

Feb 01, 2025 10:43 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को दी मंजूरी.

 संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को मंजूरी दे दी है.अब पूरे देश की नजर इस बजट पर टिकी है कि इसमें  आम जनता, उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास होने वाला है.

Feb 01, 2025 10:37 (IST)

Budget 2025-26 Live: "विकसित भारत के संकल्प की ओर बड़ा कदम होगा यह बजट" - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह बजट निरंतरता बनाए रखते हुए देश और गरीबों के कल्याण के लिए होगा. यह 'विकसित भारत' के संकल्प की दिशा में एक नया और मजबूत कदम होगा."  अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार कौन-कौन से नए ऐलान करती है और आम जनता को क्या राहत मिलती है.

Feb 01, 2025 10:32 (IST)

India Budget 2025 Live: "हर वर्ग के लिए होगा यह बजट" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद पहुंचे, जहां कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए होगा."अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार आम जनता, उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास ऐलान करती है.

Feb 01, 2025 10:29 (IST)

Budget Speech 2025: देश की निगाहें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी

Nirmala Sitharaman Speech: पूरे देश की निगाहें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी हुई हैं.निर्मला सीतारमण के नाम बजट के दिन दो घंटे 42 मिनट बोलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सीतारमण ने साल 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए अपने भाषण को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था. उन्होंने साल 2020-21 में बजट स्पीच का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने लोकसभा में 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 100 मिनट लंबी बजट स्पीच पढ़ी थी. 

अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में उन्होंने 1 घंटे 31 मिनट में अपने बजट भाषण को पूरा किया था. मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में उनका भाषण 1 घंटा 25 मिनट का था, ये बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया गया था. हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2024 में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्री का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था.

Feb 01, 2025 10:25 (IST)

Budget 2025 Live: बजट में आर्थिक वृद्धि और खपत को बढ़ाने पर सरकार का फोकस

जानकारों का कहना है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस आर्थिक वृद्धि और खपत को बढ़ाने पर होगा.सरकार इसके लिए इनकम टैक्स स्लैब में छूट के साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के बजट में विकास को गति देने और अर्थव्यवस्था में अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने की सरकार की नीति को जारी रखेंगी.

Feb 01, 2025 10:24 (IST)

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से हुईं रवाना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं. अब से थोड़ी देर बाद ही वह लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं.

Feb 01, 2025 10:19 (IST)

Union Budget Live News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दही-चीनी खिलाकर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं. यह सौभाग्य यानी गुड लक और सफलता की परंपरागत निशानी मानी जाती है.इस मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट प्रस्तावों को लेकर चर्चा भी की. अब सभी की नजरें इस बजट पर हैं कि यह आम जनता और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास लेकर आएगा.

Feb 01, 2025 10:18 (IST)

Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट

सुुबह 11 बजे, वित्त मंत्री संसद में इस साल का बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार बताएगी कि कैसे वह देश के पैसे का इस्तेमाल करेगी, कौन-कौन से नए कानून बनाए जाएंगे, और देश को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा. इस बजट में सरकार की वित्तीय नीतियां, राजस्व और व्यय योजना, टैक्स रिफॉर्म और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं का विवरण होगा.

Feb 01, 2025 10:08 (IST)

Union Budget 2025: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद  उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.

Feb 01, 2025 10:08 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद  उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.

Feb 01, 2025 09:46 (IST)

Stock Market on Budget Day: बजट के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1,000 अंक उछला

Stock Market Today on Budget 2025:  बजट 2025 को लेकर शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.

Feb 01, 2025 09:33 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग खिचवाई तस्वीर

वित्त मंत्रालय में बैठक के बाद वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग परंपरागत तस्वीर खिचवाईं. जिसमें निर्मला सीतारमण हाथ में लाल टैबलेट लिए नजर आई.

Feb 01, 2025 09:27 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: 'बही-खाता' लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने ट्रेडमार्क 'बही-खाता' के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं. उनका 'बही-खाता' एक टैबलेट है, जो लाल कपड़े में लिपटा होता है और जिस पर सोने के रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना होता है.  

Feb 01, 2025 09:16 (IST)

Budget 2025 Live: बजट 2025 से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 800 अंक उछला

Stock Market Today: बजट 2025 से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चार कारोबारी सत्रों से बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज, 1 फरवरी को बाजार में जोरदार उछाल आया. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 877.20 अंकों की बढ़त के साथ 77,637.01 पर पहुंच गया.  NIFTY 50 भी 279.10 अंकों की तेजी के साथ 23,528.60 पर कारोबार कर रहा है.

इस तेजी की वजह बजट को लेकर बाजार की उम्मीदें हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे ऐलान करेगी, जो अर्थव्यवस्था और कंपनियों के लिए फायदेमंद होंगे. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि बजट 2025 बाजार की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.

Feb 01, 2025 09:10 (IST)

Budget 2025: अगले साल भारत की Nominal GDP 9.8-10.3% तक बढ़ सकती है: रिपोर्ट

आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में भारत की वास्तविक (Real) GDP ग्रोथ को 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया था. अब बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, Nominal GDP ग्रोथ अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 9.8% से 10.3% तक रह सकती है.

Feb 01, 2025 09:01 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: CEA वी अनंत नागेश्वर वित्त मंत्रालय पहुंचे

मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

Feb 01, 2025 08:55 (IST)

Union Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना होकर नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गई हैं. वह आज लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी .

Feb 01, 2025 08:47 (IST)

Union Budget 2025 LIVE Updates: बजट 2025 से पहले बड़ी हलचल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बोले- थोड़ा इंतजार करें!

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे अपना 8वां लगातार बजट पेश करने वाली हैं. इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "सब कुछ 12 बजे तक आपके सामने होगा, थोड़ा इंतजार करें."

Feb 01, 2025 08:42 (IST)

Budget 2025-26 Live: बजट से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

LPG Price Cut: आम बजट 2025 से ठीक पहले सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. इंडियन ऑयल की नई कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गई है, यानी 7  रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले महीने ही 19 किलो वाले सिलेंडर पर 14.5 रुपये की कटौती हुई थी.

देश के अन्य बड़े शहरों में भी सिलेंडर के दाम घटे हैं:  

कोलकाता: 1,911 रुपये से घटकर 1,907 रुपये

मुंबई: 1,756 रुपये से घटकर 1,749.50 रुपये

चेन्नई: 1,959.50 रुपये

बजट 2025 से पहले गैस सिलेंडर सस्ता होना आम जनता के लिए राहत की खबर है. अब देखना यह है कि बजट में सरकार और क्या ऐलान करती है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ कम हो सके.

Feb 01, 2025 08:32 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: ज्वेलरी इंडस्ट्री ने की इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की मांग

ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की अपील की है.बीते 1-2 सालों में अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को सोने के गहनों का निर्यात कम हुआ है. अगर ड्यूटी बढ़ी तो निर्यात पर बुरा असर पड़ सकता है और देश में सोने की तस्करी भी बढ़ सकती है.अब सबकी नजरें बजट 2025 पर हैं कि सरकार क्या फैसला लेती है और इसका बाजार पर क्या असर पड़ेगा.

Feb 01, 2025 08:29 (IST)

Budget 2025 Live Updates: सोने पर बढ़ सकती है इम्पोर्ट ड्यूटी, कीमतें होंगी और महंगी?

वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2025 पेश करने वाली हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती हैं. बता दें कि पिछले साल सोने की ड्यूटी घटी थी .जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने सोने और चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी.इस फैसले से सोने के दामों में गिरावट आई थी और बाजार में इसका असर दिखा.

हाल में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है.31 जनवरी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई और यह 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.अगर सरकार 1 फरवरी को इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाती है, तो सोना और महंगा हो सकता है.

Feb 01, 2025 08:16 (IST)

Union Budget 2025 LIVE Updates: किन सेक्टर्स पर रहेगा सरकार का फोकस?

इस बार के बजट में सरकार कुछ खास इंडस्ट्रीज पर ध्यान देने वाली है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. जैसे:

  •  रियल एस्टेट: होमबायर्स को ज्यादा टैक्स बेनिफिट्स, अंडरकंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज पर GST कम करने और अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने की योजना हो सकती है.  
  •  हेल्थकेयर: मेडिकल इक्विपमेंट पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की उम्मीद, जिससे इलाज सस्ता हो सके.  
  •  मैन्युफैक्चरिंग: नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को 15% कम टैक्स देने की योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा.  

Feb 01, 2025 08:10 (IST)

India Budget 2025 Live: बजट 2025 का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

आज पेश होने जा रहे बजट की हर गतिविधि तय शेड्यूल के मुताबिक होगी और पूरे देश की नजरें इस पर टिकी रहेंगी.

Feb 01, 2025 08:02 (IST)

Budget News Live: बजट में सीनियर सिटिज़न्स को मिलेगी राहत?

बुजुर्गों की आर्थिक ज़रूरतें अलग होती हैं, इसलिए इस बजट में उनके लिए कुछ खास ऐलान हो सकते हैं. टैक्स में ज्यादा छूट, हेल्थकेयर और बचत योजनाओं पर अधिक फायदे मिलने की उम्मीद की जा रही है.  

Feb 01, 2025 07:58 (IST)

Budget 2025 Live Updates: टैक्स छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद

आजकल महंगाई बढ़ गई है, इसलिए, इस बार के बजट में टैक्स में मिलने वाली छूट में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा रही है. अगर ये बदलाव हुए, तो लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे और वे लॉन्गटर्म फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर सकेंगे.   

  •  सेक्शन 80C: PPF, ELSS, टैक्ससेविंग FDs में निवेश पर छूट की सीमा ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹2.5 लाख करने की मांग.  
  •  सेक्शन 80D: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट ₹50,000 तक हो सकती है, जबकि सीनियर सिटिज़न्स के लिए यह सीमा ₹1 लाख तक हो सकती है.  
  •  होम लोन ब्याज छूट: होम लोन के ब्याज पर छूट ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख करने की उम्मीद, जिससे घर खरीदना और किफायती होगा.  

Feb 01, 2025 07:53 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: सुदर्शन पटनायक ने बजट 2025 पर कमाल का बनाया सैंड आर्ट

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर केंद्रीय बजट 2025 की थीम पर एक खूबसूरत रेत की कलाकृति बनाई है. अपनी इस कलाकृति के जरिये उन्होंने देश के बजट के महत्व को उजागर किया है.

Feb 01, 2025 07:43 (IST)

Union Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद

बजट 2025 पर टैक्सपेयर्स की नजरें टिकी हैं. पिछले कुछ सालों में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ बढ़ता गया है. FY21 में जहां इंडिविजुएल टैक्स कलेक्शन 4.8 लाख करोड़ रुपये था, वहीं FY24 में यह बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस बार लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, 15 लाख लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना पड़ता है. कई सालों से यह लिमिट बदली नहीं गई है. इसलिए टैक्सपेयर्स 25 % के नए टैक्स स्लैब की उम्मीद कर रहे हैं. 

उदाहरण के जरिये समझिए टैक्सपेयर्स की मांग

  •  5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं (अभी रुपये 3 लाख तक छूट है).  
  •  5–10 लाख  रुपये पर 10% टैक्स 
  •  10–20 लाख रुपये पर 20% टैक्स 
  •  20 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स

अगर ऐसा हुआ, तो 25 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को 1.5 रुपये लाख तक की टैक्स बचत हो सकती है. यह मिडिल क्लास को थोड़ी राहत देने वाला कदम साबित होगा.  

Feb 01, 2025 07:30 (IST)

Budget News Live: आज 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं?

Indian Stock Market on Budget day: आमतौर पर, शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है. 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को NSE और BSE में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025-26) पेश करेंगी. शेयर बाजार के साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.

बता दें कि यह तीसरा मौका होगा जब शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा. इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट वाले शनिवार को बाजार खुला था.   

 

Feb 01, 2025 07:23 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: बजट से क्या उम्मीदें हैं?

सरकार का मुख्य फोकस ‘विकसित भारत’ लक्ष्य के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने पर रहेगा. साथ ही, मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने, खर्च बढ़ाने (Consumption Boost) और आर्थिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी.

  • मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और नौकरियों में निवेश बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
  • कस्टम ड्यूटी में सुधार हो सकता है, जिससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
  • स्किल डेवलपमेंट और कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए नई योजनाएं आ सकती हैं.

कुल मिलाकर, इस बजट से रोजगार बढ़ाने, इंडस्ट्री को सपोर्ट देने और मिडिल क्लास को राहत देने की उम्मीद की जा रही है.

Feb 01, 2025 07:16 (IST)

Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. इसके साथ ही सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी. निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से निर्मला सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं. जिसमें वह दो बार अंतरिम बजट भी पेश कर चुकी हैं.