केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. आम बजट 2025-26 सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है. वित्त मंत्री लगातार लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने ट्रेडमार्क 'बही-खाता' के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं.बजट पेश होने से पहले हर किसी के मन में यह सवाल है कि इस बार आम से लेकर खास लोगों के वित्त मंत्री सीतारमण के पिटारे से क्या निकलेगा? एक तरफ टैक्सपेयर्स वित्त मंत्री से टैक्स में राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं, किसानों से लेकर मिडल क्लास और महिलाओं को इस बजट से खास उम्मीदें हैं.
आज बजट के दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.
Here are the Live Updates of Union Budget 2025:
Union Budget 2025 Live Updates: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.
Union Budget 2025 Live Updates: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की दी मंजूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा.राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.
Stock Market on Budget Day: बजट के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1,000 अंक उछला
Stock Market Today on Budget 2025: बजट 2025 को लेकर शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग खिचवाई तस्वीर
वित्त मंत्रालय में बैठक के बाद वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग परंपरागत तस्वीर खिचवाईं. जिसमें निर्मला सीतारमण हाथ में लाल टैबलेट लिए नजर आई.
Budget 2025 LIVE Updates: 'बही-खाता' लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने ट्रेडमार्क 'बही-खाता' के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं. उनका 'बही-खाता' एक टैबलेट है, जो लाल कपड़े में लिपटा होता है और जिस पर सोने के रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना होता है.
Budget 2025 Live: बजट 2025 से पहले शेयर बाजार में का जोश हाई, सेंसेक्स 800 अंक उछला
Stock Market Today: बजट 2025 से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चार कारोबारी सत्रों से बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज, 1 फरवरी को बाजार में जोरदार उछाल आया. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 877.20 अंकों की बढ़त के साथ 77,637.01 पर पहुंच गया. NIFTY 50 भी 279.10 अंकों की तेजी के साथ 23,528.60 पर कारोबार कर रहा है.
इस तेजी की वजह बजट को लेकर बाजार की उम्मीदें हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे ऐलान करेगी, जो अर्थव्यवस्था और कंपनियों के लिए फायदेमंद होंगे. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि बजट 2025 बाजार की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.
Budget 2025: अगले साल भारत की Nominal GDP 9.8-10.3% तक बढ़ सकती है: रिपोर्ट
आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में भारत की वास्तविक (Real) GDP ग्रोथ को 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया था. अब बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, Nominal GDP ग्रोथ अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 9.8% से 10.3% तक रह सकती है.
Budget 2025 LIVE Updates: CEA वी अनंत नागेश्वर वित्त मंत्रालय पहुंचे
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
Union Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना होकर नॉर्थ ब्लॉक पहुंच गई हैं. वह आज लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी .
Union Budget 2025 LIVE Updates: बजट 2025 से पहले बड़ी हलचल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बोले- थोड़ा इंतजार करें!
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे अपना 8वां लगातार बजट पेश करने वाली हैं. इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "सब कुछ 12 बजे तक आपके सामने होगा, थोड़ा इंतजार करें."
Budget 2025-26 Live: बजट से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
LPG Price Cut: आम बजट 2025 से ठीक पहले सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. इंडियन ऑयल की नई कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गई है, यानी 7 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले महीने ही 19 किलो वाले सिलेंडर पर 14.5 रुपये की कटौती हुई थी.
देश के अन्य बड़े शहरों में भी सिलेंडर के दाम घटे हैं:
कोलकाता: 1,911 रुपये से घटकर 1,907 रुपये
मुंबई: 1,756 रुपये से घटकर 1,749.50 रुपये
चेन्नई: 1,959.50 रुपये
बजट 2025 से पहले गैस सिलेंडर सस्ता होना आम जनता के लिए राहत की खबर है. अब देखना यह है कि बजट में सरकार और क्या ऐलान करती है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ कम हो सके.
Union Budget 2025 Live Updates: ज्वेलरी इंडस्ट्री ने की इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की मांग
ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की अपील की है.बीते 1-2 सालों में अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को सोने के गहनों का निर्यात कम हुआ है. अगर ड्यूटी बढ़ी तो निर्यात पर बुरा असर पड़ सकता है और देश में सोने की तस्करी भी बढ़ सकती है.अब सबकी नजरें बजट 2025 पर हैं कि सरकार क्या फैसला लेती है और इसका बाजार पर क्या असर पड़ेगा.
Budget 2025 Live Updates: सोने पर बढ़ सकती है इम्पोर्ट ड्यूटी, कीमतें होंगी और महंगी?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2025 पेश करने वाली हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती हैं. बता दें कि पिछले साल सोने की ड्यूटी घटी थी .जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने सोने और चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी.इस फैसले से सोने के दामों में गिरावट आई थी और बाजार में इसका असर दिखा.
हाल में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है.31 जनवरी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई और यह 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.अगर सरकार 1 फरवरी को इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाती है, तो सोना और महंगा हो सकता है.
Union Budget 2025 LIVE Updates: किन सेक्टर्स पर रहेगा सरकार का फोकस?
इस बार के बजट में सरकार कुछ खास इंडस्ट्रीज पर ध्यान देने वाली है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. जैसे:
- रियल एस्टेट: होमबायर्स को ज्यादा टैक्स बेनिफिट्स, अंडरकंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज पर GST कम करने और अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने की योजना हो सकती है.
- हेल्थकेयर: मेडिकल इक्विपमेंट पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की उम्मीद, जिससे इलाज सस्ता हो सके.
- मैन्युफैक्चरिंग: नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को 15% कम टैक्स देने की योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा.
India Budget 2025 Live: बजट 2025 का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
आज पेश होने जा रहे बजट की हर गतिविधि तय शेड्यूल के मुताबिक होगी और पूरे देश की नजरें इस पर टिकी रहेंगी.
Budget News Live: बजट में सीनियर सिटिज़न्स को मिलेगी राहत?
बुजुर्गों की आर्थिक ज़रूरतें अलग होती हैं, इसलिए इस बजट में उनके लिए कुछ खास ऐलान हो सकते हैं. टैक्स में ज्यादा छूट, हेल्थकेयर और बचत योजनाओं पर अधिक फायदे मिलने की उम्मीद की जा रही है.
Budget 2025 Live Updates: टैक्स छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद
आजकल महंगाई बढ़ गई है, इसलिए, इस बार के बजट में टैक्स में मिलने वाली छूट में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा रही है. अगर ये बदलाव हुए, तो लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे और वे लॉन्गटर्म फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर सकेंगे.
- सेक्शन 80C: PPF, ELSS, टैक्ससेविंग FDs में निवेश पर छूट की सीमा ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹2.5 लाख करने की मांग.
- सेक्शन 80D: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट ₹50,000 तक हो सकती है, जबकि सीनियर सिटिज़न्स के लिए यह सीमा ₹1 लाख तक हो सकती है.
- होम लोन ब्याज छूट: होम लोन के ब्याज पर छूट ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख करने की उम्मीद, जिससे घर खरीदना और किफायती होगा.
Union Budget 2025 Live Updates: सुदर्शन पटनायक ने बजट 2025 पर कमाल का बनाया सैंड आर्ट
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर केंद्रीय बजट 2025 की थीम पर एक खूबसूरत रेत की कलाकृति बनाई है. अपनी इस कलाकृति के जरिये उन्होंने देश के बजट के महत्व को उजागर किया है.
Union Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
बजट 2025 पर टैक्सपेयर्स की नजरें टिकी हैं. पिछले कुछ सालों में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ बढ़ता गया है. FY21 में जहां इंडिविजुएल टैक्स कलेक्शन 4.8 लाख करोड़ रुपये था, वहीं FY24 में यह बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस बार लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, 15 लाख लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना पड़ता है. कई सालों से यह लिमिट बदली नहीं गई है. इसलिए टैक्सपेयर्स 25 % के नए टैक्स स्लैब की उम्मीद कर रहे हैं.
उदाहरण के जरिये समझिए टैक्सपेयर्स की मांग
- 5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं (अभी रुपये 3 लाख तक छूट है).
- 5–10 लाख रुपये पर 10% टैक्स
- 10–20 लाख रुपये पर 20% टैक्स
- 20 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स
अगर ऐसा हुआ, तो 25 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को 1.5 रुपये लाख तक की टैक्स बचत हो सकती है. यह मिडिल क्लास को थोड़ी राहत देने वाला कदम साबित होगा.
Budget News Live: आज 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं?
Indian Stock Market on Budget day: आमतौर पर, शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है. 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को NSE और BSE में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025-26) पेश करेंगी. शेयर बाजार के साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.
बता दें कि यह तीसरा मौका होगा जब शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा. इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट वाले शनिवार को बाजार खुला था.
Union Budget 2025 Live Updates: बजट से क्या उम्मीदें हैं?
सरकार का मुख्य फोकस ‘विकसित भारत’ लक्ष्य के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने पर रहेगा. साथ ही, मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने, खर्च बढ़ाने (Consumption Boost) और आर्थिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी.
- मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और नौकरियों में निवेश बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
- कस्टम ड्यूटी में सुधार हो सकता है, जिससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
- स्किल डेवलपमेंट और कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए नई योजनाएं आ सकती हैं.
कुल मिलाकर, इस बजट से रोजगार बढ़ाने, इंडस्ट्री को सपोर्ट देने और मिडिल क्लास को राहत देने की उम्मीद की जा रही है.
Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. इसके साथ ही सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी. निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से निर्मला सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं. जिसमें वह दो बार अंतरिम बजट भी पेश कर चुकी हैं.