
- जरीन खान ने बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर मिलने के बावजूद इस शो में जाने से साफ मना कर दिया है.
- उन्होंने बताया कि अनजान लोगों के साथ घर में रहना उनके लिए सहज नहीं होगा और दोस्त बनाने में समय नहीं लगातीं.
- जरीन ने कहा कि वे दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकतीं और अगर ऐसा हुआ तो उनका प्रतिक्रिया देना तय है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को कैटरीना कैफ का लुक एलाइक कहा जाता हैं. जब उनकी पहली फिल्म वीर आई थी, तब वह काफी कुछ कैटरीना कैफ से मिलती-जुलती नजर आती थी. उन्होंने सलमान खान के साथ इस फिल्म में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2, हेट स्टोरी-3, अक्सर-2, 1921 जैसी कई फिल्में की. 2021 में उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था, उसके बाद से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ पंजाबी और साउथ फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अब ऐसी खबर आई है कि जरीन खान को बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है, पर उन्होंने सलमान खान के शो को करने से साफ मना कर दिया, इसके पीछे की वजह क्या है आइए हम आपको बताते हैं.
क्यों बिग बॉस 19 नहीं करना चाहती जरीन खान
जरीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में जाने से इंकार क्यों किया? उन्होंने स्वीकार किया कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया, लेकिन जरीन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक साथ घर में रह सकती हूं. मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितना सहज रह पाऊंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि एक बड़ी वजह यह भी है कि उल्टी बात मुझसे बर्दाश्त नहीं होती, मैं दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी, मेरा हाथ उठ जाएगा फिर मुझे बाहर फेंक देंगे, इसलिए बेहतर है कि मैं जाऊं नहीं. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं 100% जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा.
कब आएगा बिग बॉस 19
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 की बज तेजी से बढ़ती जा रही है. 15 कंटेस्टेंट इसके लिए फाइनलाइज किए जा चुके हैं, जिनमें राज कुंद्रा, लता अग्रवाल, आशीष विद्यार्थी, गौरव तनेजा, चिंकी-मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, तनुश्री दत्ता, अर्शिफा खान, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, अपूर्व मुखर्जी और पूरव झा शामिल हैं. इसके अलावा 3 से 5 लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री में भी शामिल होंगे. शो का प्रीमियम अगस्त 2025 में होगा, जिसमें बॉलीवुड के अलावा टीवी स्टार और इन्फ्लुएंसर भी शामिल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं