पिछले कुछ दिनों में हम लोगों ने विक्की कौशल और सारा अली खान को हर जगह देखा है, फिर वह आईपीएल का फाइनल मैच हो या आईफा अवार्ड हो, उन्होंने अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी और उन दोनों को एक साथ देखकर उनके चाहने वाले बड़े परदे पर उनको साथ देखने के लिए काफी बेचैन बैठे थे. उनके फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों ने बहुत प्यार दिया ही था और अब लगता है फिल्म रिलीज के बाद उन दोनों पर ऑडियंस के प्यार की बौछार होने वाली है, क्योंकि उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पूरी तरह से एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसकी कहानी से आप अपने आपको कनेक्टेड महसूस करेंगे.
'जरा हटके जरा बचके' फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बहुत सिंपल है या यूं कहे कि छोटे शहरों के शादीशुदा जोड़े, जो जॉइंट फैमिली का हिस्सा होते हैं, वे खुद को इस फिल्म से पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे. फिल्म की कहानी इंदौर के दो कॉलेज लवर्स कपिल और सौम्या पर आधारित है. कपिल एक जिम इंस्ट्रक्टर है और सौम्या कोचिंग इंस्टीट्यूट की टीचर. दोनों की शादी हो जाती है और दोनों के लिए सब कुछ मानो एक सपने जैसा होता है. अब हमारे देश में शादी सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं होती. यहां शादी दो परिवारों के बीच होती है. यहां से उनकी जिंदगी में मुसीबत शुरू होती है. सौम्या को अपना खुद का घर चाहिए होता है, लेकिन कुछ भी करके दोनों अपना घर नहीं ले पाते. ऐसे में एक दिन उन्हें मालूम पड़ता है कि गवर्नमेंट हाउसिंग स्कीम के अनुसार उन लोगों को घर जल्दी मिल रहा है, जिनके पास खुद के पक्के घर नहीं है.
ऐसे में ब्रोकर पहले कपिल को बोलता है कि वह अपने पापा को कहे उसे जायदाद से बेदखल कर दे, जिससे वह गरीब हो जाएगा और उसके पास रहने को घर नहीं होगा. ऐसे में उसको नया घर मिल जाएगा. पर वह ऐसा करने से मना करता है, क्योंकि वह अपने परिवार को इस सब से दूर रखना चाहता है. ऐसे में वह ब्रोकर उन्हें दूसरी सलाह देता है की अगर कपिल और सौम्या का तलाक हो जाएगा तो सौम्या उसके बाद बेघर और गरीब हो जाएगी. बस फिर क्या दोनों घर के लिए अपना नकली तलाक करवाने में जुट जाते हैं. लेकिन जिस बात की शुरुआत एक नाटक से हुई थी, वह दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ा देती है. अब कैसे उन दोनों के प्यार की जीत होती है, यही है फिल्म की कहानी जो पूरी तरह से फिल्म को एंटरटेनिंग बनाती है.
'जरा हटके जरा बचके' में सारा-विक्की की परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करें तो सारा अली खान एक बार फिर से गर्ल नेक्स्ट डोर के अवतार में बेहद अच्छी लगी हैं. उनकी परफॉरमेंस हर फिल्म के साथ अच्छी होती है जा रही है. बात करें विक्की कौशल की एक्टिंग की तो हम जानते ही हैं कि वे कितने उम्दा कलाकार हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक हाउसहोल्ड हीरो बनने की कोशिश की है और वह अपनी इस कोशिश में पूरी तरह से कामयाब भी हुए हैं. दोनों जब एक साथ स्क्रीन पर नजर आए तो जमकर जादू बिखेरा. फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी और सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं और सभी ने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
लक्ष्मण उतेकर ने इससे पहले हमें फिल्म 'लुका छुपी' दी थी और अब इस फिल्म के बाद हम कहेंगे की छोटे शहरों की प्रेम कहानियां परदे पर दिखाने में वह माहिर हो गए हैं. फिल्म के राइटर मैत्रेय बाजपाई और रमीज इल्हाम खान ने कहानी को इतनी सरलता से लिखा है कि हर किसी को यह अपनी कहानी जैसी लगने लगती है. फिल्म का म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है, जो कि फिल्म की शोभा बढ़ा रहा है. यह फिल्म हर मायने में एक हिट फिल्म है. इस वीकेंड खूब सारी मस्ती मजाक के लिए अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखने जरूर देखने जाएं.
रेटिंग: 3.5/5
डायरेक्टर: लक्ष्मण उतेकर
कलाकार: विक्की कौशल, सारा अली खान, ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं