जायरा वसीम (Zaira Wasim) एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'दंगल (Dangal)' से डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ट्विटर पर अपनी राय रखती हैं और उनके ट्वीट खूब पढ़ें भी जाते हैं. जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने देश के मौजूदा हालात को लेकर ट्वीट किया है और उन्होंने जोरदार तंज भी कसा है. जायरा वसीम का यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है. जायरा वसीम ने बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखी है.
The question should've been “Aapko raat ko sukoon ki neend kaise aajati hai”. NOT “Aap aam kaise khate hai”.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) February 28, 2020
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने ट्वीट करके लिखा है, 'सवाल यह होना चाहिए कि 'आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है' यह नहीं कि 'आप आम कैसे खाते हैं.'' इस तरह जायरा वसीम ने देश के मौजूदा हालात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है क्योंकि आम को लेकर उनसे एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था.
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद भी ट्विटर पर फैन्स के साथ अपने विचार साझा किए थे. जायरा वसीम ने कश्मीर के हालात पर रिएक्ट किया था, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कश्मीर की हालत पर अपनी चिंता व्यक्त की थी और साथ ही सरकार पर निशाना भी साधा थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं