विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

'दंगल' के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' आमिर खान को अपना रोल मॉडल नहीं मानती जायरा वसीम

आमिर के सपोर्ट से लगातार दो फिल्में कर चुकी जायरा वसीम के लिए आमिर खान रोल मॉडल नहीं हैं. वह कहती है, "मेरा जीवन में कोई रोल मॉडल नहीं है. मैं इसमें विश्वास ही नहीं करती हूं."

'दंगल' के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' आमिर खान को अपना रोल मॉडल नहीं मानती जायरा वसीम
19 अक्टूबर को रिलीज होगी 'सीक्रेट सुपरस्टार'
नई दिल्ली: पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'दंगल' के अखाड़े से निकलकर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में सिंगर के मंच तक पहुंच चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम के अब तक के करियर में आमिर खान की अहम भूमिका रही है और यही वजह भी है कि वह आमिर खान को अपना प्रेरणास्रोत तो मानती है, लेकिन उसे आदर्श मानने से परहेज करती है और कहती है कि किसी को आदर्श मानने में यकीन नहीं रखती. 

पढ़ें: MAMI में 'बेटियों' के साथ दिखे आमिर खान, कंगना रनोट और करण जौहर की Grand Entry

'सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा का किरदार उन मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो इस पुरुष प्रधान समाज के समक्ष यह साबित करने की जद्दोजहद में है कि उनके सपनों की उड़ान को अब कोई रोक नहीं सकता. जायरा ने बातचीत में बताया, "सीक्रेट सुपरस्टार' 13 साल की लड़की इंसिया की कहानी भर नहीं, बल्कि उन लाखों लड़कियों की कहानी है, जो अपने सपनों को किसी न किसी तरह से पूरा करने का प्रयास कर रही हैं. यह फिल्म इंसिया के सिंगिंग को लेकर उसके जुनून की कहानी है. वह चाहती है कि पूरी दुनिया को पता चले कि वह कितनी अच्छी सिंगर है. इस फिल्म का संदेश महिलाओं की समाज में हकीकत को बयां करता है. दुर्भाग्यवश अभी भी समाज में यह हो रहा है." 
 
secret superstar youtube

वह आगे कहती है, "इस फिल्म में काम करते हुए मैं काफी परेशान थी, क्योंकि मुझे पता था कि यह चीज अभी भी समाज में बहुत से लोगों के साथ हो रही है. हमें उम्मीद है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी, तो जो संदेश हम देना चाहते हैं, वह लोगों तक जाएगा. बहुत बड़ा नहीं तो कम से कम छोटे-छोटे ही बदलाव आएं." 

Bollywood Quiz: आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से जुड़ी ये 5 बातें क्या जानते हैं आप?

इस फिल्म को साइन करने के बारे में पूछने पर वह कहती है, "मुझे यह फिल्म 'दंगल' की शूटिंग से पहले मिली थी. असल में, मैंने जब 'दंगल' के लिए ऑडिशन दिया था, उसी समय आमिर सर ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए मुझे फाइनल कर लिया था और हमने 'सीक्रेट सुपरस्टार' की शूटिंग पहले की और 'दंगल' की बाद में." 
 
zaira wasim

फिल्म में आमिर की भूमिका और इंसिया के साथ शक्ति सिंह (आमिर खान) के कनेक्शन के बारे में पूछने पर वह बताती है कि आमिर फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर हैं. इंसिया के सपने उन्हीं पर निर्भर हैं.

पढ़ें: Video: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि आमिर खान को बोलना पड़ा, 'हम दर्शकों को धोखा नहीं देंगे'

आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ बैक टू बैक दो फिल्में कर चुकीं जायरा अभी अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं है. वह तो यह भी नहीं जानती कि भविष्य में फिल्में करेगी भी या नहीं. इसकी वजह बताते हुए कहती है, "मैं अभी अपना फ्यूचर नहीं बता सकती, क्योंकि इसके बारे में मैं भी नहीं जानती कि आगे जाकर क्या करने वाली हूं. अभी सिर्फ वर्तमान पर ध्यान है."

पढ़ें: 1 मिनट तक आमिर खान मांगते रहे आइसक्रीम, हाथ लगा ठेंगा और वीडियो हो गया Viral

आमिर के सपोर्ट से लगातार दो फिल्में कर चुकी जायरा के लिए आमिर खान रोल मॉडल नहीं हैं. वह कहती है, "मेरा जीवन में कोई रोल मॉडल नहीं है. मैं इसमें विश्वास ही नहीं करती हूं."
 
zaira wasim youtube

जायरा है तो महज 16 साल की, लेकिन महिला सशक्तीकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर उसकी बेबाक राय है. वह सशक्तीकरण की परिभाषा समझाते हुए कहती है, "मेरी नजर में महिला सशक्तीकरण महिलाओं को उनका हक देना है. हम महिलाओं के चिर-गंभीर मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन उनकी बेसिक जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं. हमें एक समाज के रूप में महिलाओं की छोटी-छोटी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उनकी छोटी चीजों पर ध्यान देंगे तो बड़ी चीजें खुद ही दुरुस्त हो जाएंगी. है कि नहीं!"

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com