राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने ये रिकॉर्ड कायम किया. चहल के क्रिकेट करियर का यह अद्भुत क्षण खेल के आठवें ओवर के दौरान आया. चहल ने अफगानिस्तान और एमआई के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 23 रन पर कैच और बोल्ड करके अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया. ऐसे में अब युजवेंद्र चहल का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
युजवेंद्र चहल के इस फनी वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, '200 IPL विकेट्स का जलवा'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान के वांटेड फिल्म के गाने तेरा ही जलवा पर युजवेंद्र चहल डांस कर रहे हैं. दरअसल, एडिटिंग के जरिए सलमान के चेहरे पर युजवेंद्र का चेहरा लगा दिया गया है, जो कि देखने में बहुत ही फनी लग रहा है. वीडियो पर फैन्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'युजी भाई का जलवा'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, '200 विकेट लेने के बाद ऐसा डांस तो बनता है युजी भाई का'. एक और यूजर लिखते हैं, 'एडिटिंग की जरूरत नहीं थी, चहल भाई खुद कर लेते'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं