विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

हनीमून से धनाश्री और युजवेंद्र का Video हुआ वायरल, रोमांटिक अंदाज में आए नजर

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों हनीमून के लिए दुबई में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हनीमून से धनाश्री और युजवेंद्र का Video हुआ वायरल, रोमांटिक अंदाज में आए नजर
युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का हनीमून से वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों हनीमून के लिए दुबई में हैं. कपल दुबई में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहा है. दोनों अकसर अपनी फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में धनाश्री और युजवेंद्र रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो को दोनों के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. 


वीडियो में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) जहां व्हाइट स्ट्रीप्स आउटफिट में नजर आ रही हैं, तो वहीं, युजवेंद्र ने भी जैकेट पहनी हुई है. दोनों के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बता दें कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सगाई से लेकर हल्दी, फेरे, रिसेप्शन और कई रस्मों से जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने इसी साल अगस्त माह में सगाई की थी. जहां युजवेंद्र चहल ने अपने खेल के अंदाज से लोगों का दिल जीता है तो वहीं धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से खूब पहचान बनाई है. धनाश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं और यू-ट्यूब पर भी उनके करीब 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com