भारत के लिए 6 बॉल पर 6 छक्के जड़ने वाले मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया. युवराज सिंह के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट करते हुए उन्हें जीवन में आने बढ़ने के लिए शुभकामनाएं भी दी. वैसे तो सभी क्रिकेट फैन्स युवराज के यूं क्रिकेट छोड़ने से दुखी हैं लेकिन सब उनके फैसले का सम्मान भी कर रहे हैं. अब युवराज सिंह के क्रिकेट से रिटायरमेंट पर उनकी दोस्त और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings 11 Punjab) की मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का भी रिएक्शन आया है.
शाहिद कपूर पर ये कैरेक्टर इस कदर हो गया था हावी, रोजाना दो घंटे पड़ता था नहाना
Dearest @YUVSTRONG12 Wish you all the best in your life as you move forward Thank you for those 6 sixes ???? & all those wonderful times & moments when you entertained us playing for ???????? & in the IPL. Loads of love & good wishes always... xoxo ???????????????? #Cricketlegend #friends pic.twitter.com/U0EpgKbx51
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 11, 2019
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity zinta) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ' प्रिय युवराज (Yuvraj Singh) तुम्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन 6 छक्कों के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया. तुम्हारा भारत और आईपीएल में खेलने के दौरान दिए गए शानदार पलों और हमे एंटरटेन करने के लिए शुक्रिया. तुम्हें ढेर सारा प्यार.' भारत को दो वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले युवराज सिंह ने कई साल आईपीएल में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम के लिए खेला है.
राजपाल यादव ने इस अंदाज में खिलाया घोड़े को दाना, Video हुआ वायरल
बता दें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट खेलना अपने पिता योगराज सिंह से सीखा था, वही युवराज के कोच थे. उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे 2000 में खेला था. युवराज एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले के सामने कोई नहीं टिक पाता. उन्होंने 2007 में हुए आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 (ICC World Cup T20) के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टूअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के मारे थे. जिसका उदाहरण आज भी क्रिकेट जगत में दिया जाता है. युवराज सिंह कैंसर जैसी बीमारी से भी सामना कर चुके हैं और उसे हरा भी चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं