पूरी दुनिया पर इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है. भारत पर तो इस टूर्नामेंट का अलग ही रंग चढ़ा है. हमारा देश क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी जो कर रहा है. इस पूरे टूर्नामेंट में इंडिया अपने अजेय रथ पर सवार होकर अब तक के सारे टूर्नामेंट जीत चुका है. टीम इंडिया नौ जीत लगातार हासिल कर टॉप पर बनी हुई है. ऐसे में यकीनन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 15 नवंबर को होने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच का सेमीफाइनल मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एक और जीत की तरफ आगे बढ़ेगी. वहीं न्यूजीलैंड ने भी 5 मैच जीत कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. ऐसे में सभी की नज़रें अपनी पसंदीदा टीम की जीत पर टिकी हुई है. एक तरफ जहां लोगों में वर्ल्ड कप का जादू छाया हुआ है वहीं सेलिब्रिटीज भी खुद को क्रिकेट की यादों से जुदा नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में अपने सनी देओल को भी उनके क्रिकेट के पुराने दिन याद आ गए. एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने बेहद दिलचस्प किस्सा बयां किया.
जब शॉट लगाने के चक्कर में तारा सिंह के दोस्त को लग गई थी चोट
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में सनी देओल ने अपने क्रिकेट के पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वो गली क्रिकेट बहुत शौक से खेला करते थे. उस दौर में मोहल्ले के लड़के मिलकर गली में ही क्रिकेट खेला करते थे और खूब जमकर मजा आता था. सनी देओल ने याद करते हुए कहा कि इसी गली क्रिकेट में एक बार उनके हिट से उनके दोस्त के सिर पर बाल जा लगी थी और उसे चोट आ गई थी. उन्होंने कहा कि मैच के लिए वो सख्त क्रिकेट बॉल यूज किया करते थे. उन्होंने कभी भी रबर की बॉल से क्रिकेट नहीं खेला. सनी ने कहा कि रबर की बॉल संभलती नहीं है. इसलिए हम क्रिकेट की सख्त बॉल से खेला करते थे और एक बार शॉट लगाने के चक्कर में गलती से यही सख्त बॉल उनके दोस्त के सिर में जा लगी थी.
गदर 2 के जरिए फिर बॉलीवुड पर छाए सनी देओल
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. गदर के पहले पार्ट में भी सनी देओल थे और इसके दूसरे पार्ट ने भी वही सक्सेस हासिल की है. आपको बता दें कि सनी देओल ने कई सारी एक्शन फिल्में की हैं और इतनी उम्र होने के बावजूद उनका दम खम उतना ही शानदार है. उनके दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. ऐसे में देखा जाए तो देओल परिवार की तीन पीढ़ियां फिल्मों में सक्रिय हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं