विज्ञापन

'भगवान करे मुझे पुनर्जन्म ना मिले...', क्यों लता मंगेशकर ने कही थी ऐसी बात? वायरल हो रहा VIDEO

गायिका ने कईयों की जिंदगी में अपने गीतों से सवेरा लाया है, लेकिन वह खुद एक अंधियारी जिंदगी में जीकर गई हैं. लता जी ने कहा भी था कि वह अगले जन्म में लड़का बनना चाहती हैं. दिग्गज गायिका ने ऐसा क्यों कहा था आइए जानते हैं.

'भगवान करे मुझे पुनर्जन्म ना मिले...', क्यों लता मंगेशकर ने कही थी ऐसी बात? वायरल हो रहा VIDEO
लता मंगेश्कर ने अगले जन्म में जताई लड़का बनने की इच्छा
नई दिल्ली:

भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाए गीत से ही लोग उन्हें अपने दिल में समाए बैठे हैं. लता जी ने संगीत दुनिया में वो मुकाम हासिल किया है, जो हर किसी को नहीं मिलता है. आज सुरों की मल्लिका हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाए हजारों गीत आज भी हमारे कानों में गूंज रहे हैं. लता जी भी इस बात को कई बार दोहरा चुकी हैं कि मेरी आवाज ही मेरी पहचान है. छोटी उम्र में माइक उठाने के बाद लता जी ने सात दशक तक दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. गायिका ने कईयों की जिंदगी में अपने गीतों से सवेरा लाया है, लेकिन वह खुद एक अंधियारी जिंदगी में जीकर गई हैं. लता जी ने कहा भी था कि वह अगले जन्म में लड़का बनना चाहती हैं. दिग्गज गायिका ने ऐसा क्यों कहा था आइए जानते हैं.

पुनर्जन्म पर क्या बोलीं थी लता जी

एक पुराने इंटरव्यू में लता ने अपनी यह इच्छा उस वक्त जाहिर की थी जब उनसे पुनर्जन्म पर सवाल किया गया था. राजीव शुक्ला ने लता जी का इंटरव्यू लिया था, जानिए पुनर्जन्म पर क्या बोली थीं लता जी?. 'हम हिंदू हैं और पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं, अगर वाकई में पुनर्जन्म जैसी कोई चीज है, तो भगवान करें मुझे पुनर्जन्म न मिले और अगर भगवान को मुझे पुनर्जन्म देना है तो भारत में ही दें, महाराष्ट्र में दें, एक छोटे से घर में दें और लड़का बनाकर भेजे'. जब राजीव शुक्ला ने लता जी से पूछा कि लड़का ही क्यों? इस पर लता ने बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया.

अगले जन्म में लड़का क्यों बनना चाहती हैं लता जी ?

लता ने कहा, 'लड़की होने की बहुत समस्याएं हैं, बहुत कुछ सहना पड़ता है, खुद को सीमित रखना पड़ता है'. लता जी की बातों से लग रहा है कि उन्होंने बतौर लड़की अपने जीवन में कई दुख झेले हैं और अपने कई अरमानों को दबाया है. इसलिए वह अगले जन्म में लड़की नहीं बल्कि लड़का बनकर इस दुनिया में आना चाहती हैं. आपको बता दें, लता जी ने घर के हालात के चलते खुद की जिंदगी पर ध्यान नहीं दिया था. हालांकि उनके भाई-बहनों की शादी हुई, लेकिन वह ताउम्र कुंवारी ही रहीं. दिग्गज गायिका ने 6 फरवरी 2022 में 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com