हिंदी फिल्म जगत में कई कलाकार ऐसे हुए जिनके अभिनय के साथ फेशियल एक्सप्रेशन्स के लोग दीवाने थे. कॉमेडी में माहिर ऐसे ही एक कलाकार रहे दिनेश हिंगू, जिनका असली नाम दिनेश हिंगोरानी है. कॉमेडी के इस महारथी को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर अपना गुरु मानते हैं. आपको हंसा-हंसा के लोटपोट कर देने वाले दिनेश हिंगू ने सफलता के लिए खूब मेहनत की और ठोकरे भी खाईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी की दुनिया का ये चमकता सितारा आज कहां है और क्या कर रहा है.
राजश्री प्रोडक्शन ने दिया पहला मौका
साल 1940 में गुजरात के बड़ौदा में जन्में दिनेश एक पारसी परिवार से आते हैं. दिनेश ने पढ़ाई के साथ ही प्ले में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था. दिनेश की फैमिली नहीं चाहती थी कि वह इस प्रोफेशन में आएं, इसलिए उन्हें सपोर्ट भी नहीं किया तो वह भागकर मुंबई आ गए और यहां से खुद को साबित करने के लिए उनका स्ट्रगल शुरू हुआ. शुरुआती दौर में वह गुजराती नाटक कंपनी से जुड़ गए. राजश्री प्रोडक्शन की बैनर तले फिल्म तकदीर के साथ दिनेश हिंगू ने बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म में दिनेश एक विलेन के किरदार में नजर आए थे.
जॉनी लीवर मानते हैं अपना गुरु
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर, दिनेश हिंगू को अपना गुरु मानते हैं. एक बार जॉनी लीवर ने खुद इस बात को स्वीकारा था कि दिनेश की वजह से ही उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला था.
300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिनेश हिंगू 82 साल की उम्र में अब अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. कुर्बानी, बाज़ीगर, साजन, हमराज़ , दरार, खूबसूरत नो एंट्री, जुदाई, हेरा फेरी, फ़िर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में आप दिनेश हिंगू की कमाल की अदाकारी देख सकते हैं.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं