अक्सर अपने फोटो वीडियोज और अपनी खूबसूरती को लेकर ट्रेंड में रहने वाली उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने एक गाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. गाने से ज्यादा इसकी डांस स्टेप की वजह से वो ज्यादा चर्चा में आई हैं. ये गाना है दबिड़ी दीबिड़ी. जो साउथ की फिल्म डाकू महाराज में नजर आ रहा है. इस गाने की कुछ स्टेप्स को लेकर उर्वशी रौतेला लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आम दर्शक भी उन्हें इन स्टेप्स के लिए ट्रेल कर रहे हैं तो अब केआरके यानी कि कमाल आर खान भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने उर्वशी रौतेला के डांस पर कमेंट किया है. जिसे पढ़ कर खुद उर्वशी रौतेला नहीं रुक पाईँ और उन्हें करारा जवाब दिया.
It's ironic how some who've achieved nothing feel entitled to criticize those who work tirelessly. Real power isn't in tearing others down it's in lifting them up and inspiring greatness. @kamaalrkhan https://t.co/kS3tdXFk0a
— URVASHI RAUTELA???????? (@UrvashiRautela) January 9, 2025
उर्वशी के डांस पर केआरके का ट्वीट
केआरके भी अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इस बार उनके निशाने पर उर्वशी रौतेला का ही डांस हैं. उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि तेलुगू फिल्म के लोगों को ऐसे डांस स्टेप शूट करते में शर्म आनी चाहिए थी. केआरके इतने पर ही नहीं रूके. उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे डांस स्टेप ही रखने हैं तो बेहतर है कि एडल्ट फिल्म ही बनाना शुरू कर दी जाएं. उन्होंने उर्वशी रौतेला के लिए भी लिखा कि ऐसा डांस करते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए.
उर्वशी रौतेला का जवाब
उर्वशी रौतेला वैसे तो इस गाने के ट्रोल्स पर बिलकुल शांत बनी हुई हैं. लेकिन इस बार केआरके का ट्वीट पढ़ कर वो चुप नहीं रह सकीं. उर्वशी रौतेला ने लिखा कि इस बात को देखकर दुख होता है कि जिन लोगों ने इंड्स्ट्री में खुद कुछ हासिल नहीं किया वो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि बढ़प्पन दूसरों को गिराकर नीचा दिखाने में नहीं होता है. बल्कि दूसरों को ऊपर उठा कर उन्हें मोटिवेट करने में होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं