विज्ञापन

जब प्यार में सिनेमा के सुपरस्टार अशोक कुमार का टूटा था दिल, इस  मशहूर अभिनेत्री से लगा बैठे थे दिल, कुछ ऐसी थी लवस्टोरी

Ashok Kumar का जन्म 13 अक्टूबर 1911 को हुआ था. उनका असली नाम कुमुदलाल गांगुली था. अशोक कुमार के पिता एक वकील थे और वह चाहते थे कि बेटा भी वकील बने. अशोक कुमार ने लॉ कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन वह परीक्षा में फेल हो गए.

जब प्यार में सिनेमा के सुपरस्टार अशोक कुमार का टूटा था दिल, इस  मशहूर अभिनेत्री से लगा बैठे थे दिल, कुछ ऐसी थी लवस्टोरी
अशोक कुमार को मशहूर एक्ट्रेस से हुआ था प्यार
नई दिल्ली:

अशोक कुमार अपने समय के सुपरस्टार कहे जाते हैं. अशोक कुमार ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने सिनेमा में हर तरह के रोल किए. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और आज भी फैंस उनके बारे में जानना- सुनना पसंद करते हैं. Ashok Kumar का जन्म 13 अक्टूबर 1911 को हुआ था. उनका असली नाम कुमुदलाल गांगुली था. अशोक कुमार के पिता एक वकील थे और वह चाहते थे कि बेटा भी वकील बने. अशोक कुमार ने लॉ कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन वह परीक्षा में फेल हो गए. बाद में वह बॉम्बे (मुंबई) बहन सती देवी के यहां चले गए. सती की शादी शशधर मुखर्जी से हुई थी जो एक फिल्ममेकर थे और बॉम्बे टॉकीज में काम करते थे. अशोक कुमार के जीजा ने बॉम्बे टॉकीज में बतौर लैब असिस्टेंट उनकी नौकरी लगवा दी. 

यहां से वह फिल्मों से रूबरू हुए और बौतर हीरो 1936 में उन्हें पहली 'जीवन नैय्या' मिली. अशोक कुमार अपनी डेब्यू फिल्म में ही लीड रोल में नजर आए. फिल्म हिट रही और बाद में वह 'अछूत कन्या', 'बंधन', 'किसमत', 'महल', 'हावड़ा ब्रिज', 'चलती का नाम गाड़ी', 'बंदिनी', 'मिली' और 'खूबसूरत' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. 
अशोक कुमार ने उस जमाने में मधुबाला, देविका रानी और मीना कुमारी जैसी लगभग सभी बड़ी हीरोइनों के साथ काम किया. अशोक कुमार का स्टारडम उस जमाने में ऐसा था कि उस दौर में उनके साथ काम करना एक्टर्स का सपना था. 

नलिनी जयवंत को पसंद करते थे  अशोक कुमार  

कहा जाता है कि फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नलिनी जयवंत से प्यार हो गया था. नलिनी जयवंत 50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं. नलिनी ने उस दौर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी जोड़ी पर्दे पर अशोक कुमार के साथ काफी पसंद की गई. दोनों स्टार्स ने एक साथ कई सुपरहिट फ़िल्में दी थी. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और अशोक कुमार की शादी शोभा देवी से हुई तो वहीं  नलिनी ने डायरेक्टर वीरेंद्र देसाई से शादी की. बाद में उनकी शादी टूट गई और उन्होंने अपने को -एक्टर प्रभु दयाल से शादी कर ली. 60 के दशक तक नलिनी ने फिल्मों में काम  करना बंद कर दिया. 

बता दें कि नलिनी जयवंत रिश्ते में काजोल की नानी लगती थीं. वह काजोल की नानी शोभना समर्थ की कजिन सिस्टर थीं. नलिनी की कुछ सुपहिट फ़िल्में हैं ‘काफ़िला', ‘नास्तिक', ‘काला पानी', ‘जलपरी', ‘लकीरें', ‘मिस्टर एक्स' और ‘तूफ़ान में प्यार कहां.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: