विज्ञापन

जब 2 बच्चों की मां से सनी देओल को हो गया था प्यार, लंदन की सड़क पर इस एक्ट्रेस का हाथ पकड़े घूमते आए थे नजर, बीवी ने देखा तो...

सनी देओल का नाम पहले अमृता सिंह से जुड़ा. उन्होंने अमृता सिंह के साथ ही फिल्म बेताब के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उनकी जिंदगी वो एक्ट्रेस आई, जो पहले से ही दो बेटियों की मां थी.

जब 2 बच्चों की मां से सनी देओल को हो गया था प्यार, लंदन की सड़क पर इस एक्ट्रेस का हाथ पकड़े घूमते आए थे नजर, बीवी ने देखा तो...
दो बच्चों की मां के करीब आ गए थे सनी देओल
नई दिल्ली:

सनी देओल की पहचान एक जबरदस्त एक्शन हीरो की है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उनके रोमांस के चर्चे भी खूब रहे हैं. सनी देओल का नाम पहले अमृता सिंह से जुड़ा. उन्होंने अमृता सिंह के साथ ही फिल्म बेताब के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस के बाद उनकी जिंदगी वो एक्ट्रेस आई, जो पहले से ही दो बेटियों की मम्मी थी और अपने सुपरस्टार पति से अलग रहने लगी थी. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं डिंपल कपाड़िया थीं. जिनके साथ सनी देओल के इश्क के चर्चे खूब आम हुए. हालांकि न सनी देओल ने और न ही डिंपल कपाड़िया ने इस मसले पर कभी कोई बात की. लेकिन इससे जुड़े कई किस्से खूब फेमस हुए.

एक्शन मूवी करते-करते आए नजदीक

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने साल 1984 में पहली बार फिल्म मंजिल मंजिल में एक साथ काम किया. तब इन दोनों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. इसके बाद दोनों अर्जुन मूवी में साथ दिखे. सनी देओल की ये एक्शन फिल्म जबरदस्त हिट हुई. इस फिल्म को सनी देओल की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में भी डिंपल कपाड़िया ही उनकी हीरोइन थीं. दोनों इस फिल्म के जरिए और भी नजदीक आए. इन दो फिल्मों के अलावा दोनों ने नरसिम्हा, गुनाह और आग का गोला फिल्म में साथ काम किया.

पत्नी ने दी थी धमकी

बॉलीवुड में दोनों के रोमांस की खबरों ने इतना जोर पकड़ा की बात घर तक पहुंच गई. अटकलें थीं कि डिंपल कपाड़िया की वजह से अमृता सिंह ने बॉबी देओल से दूरी बना ली. इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने भी उन्हें ये धमकी दे दी थी कि वो डिंपल कपाड़िया से अलग नहीं हुए तो वो बच्चों को लेकर कहीं और चली जाएंगी.  हालांकि कभी इनका पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सका. पर, कुछ समय पहले डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की कुछ और पिक्स वायरल हुई थीं जिसमें दोनों लंदन में हाथ में हाथ डालकर बैठे नजर आए. ये क्लियर नहीं हुआ कि दोनों किस फिल्म के सिलसिले में साथ हैं या फिर ये एक रुमानी मुलाकात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com