विज्ञापन

जब सिक्योरिटी के साथ लड़ाई करना शाहरुख खान को पड़ गया था भारी, किंग खान पर लगा था 5 साल का बैन

आईपीएल 2025 शुरू होने जा रहा है. शाहरुख खान की टीम केकेआर ने इस साल भी धमाल मचाने की तैयारी कर ली है. आईपीएल में शाहरुख कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं.

जब सिक्योरिटी के साथ लड़ाई करना शाहरुख खान को पड़ गया था भारी, किंग खान पर लगा था 5 साल का बैन
जब सिक्योरिटी के साथ लड़ाई करना शाहरुख खान को पड़ गया था भारी
नई दिल्ली:

आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो गया है. आईपीएल को लेकर लोगों में हमेशा क्रेज देखने को मिलता है. सारे क्रिकेट लवर्स एक साथ आ जाते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम इंसान तक हर कोई मैच के लिए दीवाना है. बॉलीवुड के किंग खान की तो अपनी टीम भी है. वो कोलकाता नाइट राइडर्स के हर मैच में नजर आते हैं. आईपीएल, शाहरुख और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है. वो कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं. एक बार वानखेड़े स्टेडियम में लड़ाई की वजह से शाहरुख खान को 5 साल तक बैन कर दिया गया था.

ये था मामला
ये मामला वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के ठीक बाद हुई, जहां शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था. रिजल्ट के ठीक बाद, कैमरों ने स्टेडियम के बीच में एक सुरक्षा गार्ड को गुस्से में इशारा करते शाहरुख को देखा. ऑफिशियल्स ने शाहरुख पर खेल के बाद फील्ड में चलने की कोशिश करने का आरोप लगाया. एमसीए अधिकारियों ने उनके खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ये भी कहा कि वो नशे में थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद एमसीए ने शाहरुख खान को पांच साल तक स्टेडियम में आने से बैन कर दिया था. हालांकि ये बैन 3 साल बाद ही हटा दिया गया था.

शाहरुख को क्यों आया था गुस्सा
आप की अदालत में शाहरुख ने बताया था कि कैसे उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ के इस्तेमाल किए गए एक शब्द से गुस्सा आ गया था, जो कि धार्मिक था. मैं बहुत गुस्से में और परेशान था. मेरे बच्चे वहां थे और मैंने सोचा कि कोई... शायद उनका कोई नियम है, कि हटाओ यहां से. मैंने उनसे कहा, ये हमारे बच्चे हैं और हम इन्हें ले जा रहे हैं. मैंने बस इतना ही कहा. वहां एक व्यक्ति था जिसने एक शब्द कहा, जो मुझे, एक दिल्लीवासी के रूप में, अपमानजनक लगा.  हालांकि मराठी में भी यही शब्द असभ्य है. थोड़ा सा धार्मिक, गलत था वो. इसके बाद मैं अपना आपा खो बैठा, मैं पागल हो गया और मैं उसे मारने गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com