
एक वक्त था जब संजय दत्त का दिल पूरी तरह से टीना मुनीम के लिए धड़कता था, लेकिन टीना मुनीम को उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना का साथ भा रहा था. ऐसे में संजय दत्त का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. उन्होंने राजेश खन्ना का सबक सिखाने की ठान ली थी. ये बात खुद संजय दत्त ने यासिर उस्मान की किताब Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood's Bad Boy में कबूली है. उन्होंने बताया कि कैसे उस वक्त उनका दिल टूटा था और वो इतने गुस्से में आ गए थे कि राजेश खन्ना को मारने तक का प्लान बना लिया था. संजय ने कहा, "मैंने कसम खाई थी कि मैं उसे (राजेश खन्ना को) देख लूंगा."
इमोशनल थे संजय दत्त
संजय और टीना की दोस्ती फिल्मी दुनिया में एक प्यारी सी लव स्टोरी की तरह शुरू हुई थी. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. लेकिन जैसे ही टीना मुनिम ने राजेश खन्ना से रिश्ता जोड़ लिया, संजय दत्त अकेले रह गए. उस वक्त संजय बेहद इमोशनल थे और अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए. हालांकि वक्त के साथ सब कुछ बदल गया. संजय ने खुद माना कि आज वो इन सब बातों पर हंसते हैं. उन्होंने कहा कि उस वक्त वो बेहद इमोशनल और पागलपन वाली हालत में थे, लेकिन अब वो चीजें पीछे छूट गई हैं.
धीरे-धीरे बढ़े आगे
टीना मुनीम और राजेश खन्ना का रोमांस लंबे समय तक सुर्खियों में रहा, हालांकि शादी उन्होंने बिजनेसमैन अनिल अंबानी से की. उधर संजय दत्त भी धीरे-धीरे अपने टूटे हुए दिल को समेटते हुए आगे बढ़े. उन्होंने कई तूफानों का सामना किया, जेल की सलाखों से लेकर सिल्वर स्क्रीन की वापसी तक का सफर तय किया और आज वो एक जिम्मेदार फैमिली मैन के तौर पर नजर आते हैं. संजय दत्त की ये पुरानी कहानी याद दिलाती है कि गुस्से में इंसान कई बार कई ऐसी गलतियां कर सकता है, जिसके लिए उसे उम्र भर पछताना पड़े. ऐसे में अपनी भावनाओं को काबू में रखना बेहतर होता है, क्योंकि बाद में वक्त रह जख्म को भर ही देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं