
बॉलीवुड में जब प्यार की बात आती है तो रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम भी आता है. हालांकि अमिताभ ने कभी खुले में स्वीकार नहीं किया लेकिन रेखा कई मौकों पर उनके लिए प्यार का इजहार कर चुकी हैं. ऐसा ही एक मौका आया था जब रेखा सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 8 में मेहमान बनकर गई थी. सलमान खान ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस रेखा के साथ सेट पर जमकर मस्ती की. उन्होंने रेखा के साथ अपनी फिल्म के डायलॉग भी शेयर किए जिसके जवाब में रेखा ने अपने दिल का हाल कह ही दिया. इस दौरान रेखा ने इशारों इशारों में बता दिया कि उनको किस से डर लगता है.
रेखा के दिल की बात
When even Bhoi hesitates... you know Rekha Ji's built different ????????
byu/Chai_Lijiye inBollyBlindsNGossip
बिग बॉस सीजन 8 में घर में जब रेखा आई तो सलमान खान ने उन्हें अपना सिग्नेचर चश्मा देते हुए दबंग का एक डायलॉग बोला- दे रहे हैं, रख लो वरना थप्पड़ मार कर भी दे सकते हैं. इसके जवाब में रेखा ने कहा - थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब. प्यार से भी डर नहीं लगता है, वो तो मैं बेइंतहा करती हूं.डर तो केवल एक ही चीज से लगता है, बिग बी...यानी बिग बॉस से. रेखा के ये कहते ही ऑडियंस की तरफ से शोर आने लगे और खुद सलमान खान तक शर्मा गए. रेखा ने बातों ही बातों में बिग बॉस की आड़ में अपने दिल की बात जो कह दी थी.
पहले भी कर चुकी हैं इजहार ए मोहब्बत
देखा जाए तो ये पहली बार नहीं है जब रेखा ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया है. इससे पहले सिमी ग्रेवाल के शो में भी रेखा ने अमिताभ बच्चन से अपने प्यार की बात को कबूल किया था. उस शो में सिमी ने रेखा से पूछा कि क्या ये सच कि है कभी उन्हें अमिताभ से प्यार हुआ था. इस पर रेखा ने कहा हां, बिल्कुल. वैसे ये अजीब सवाल है, अभी तक ऐसा कोई शख्स या बच्चा तक नहीं मिला जिसे अमिताभ बच्चन से प्यार न करता हो. फिर मुझे क्यों अलग किया जाए. मैं क्या इनकार करूं कि मुझे उनसे प्यार नहीं है. मैं उस इंसान के लिए दुनिया भर के प्यार से ज्यादा महसूस करती हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं