विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2024

शूटिंग के बाद जब आशा पारेख की लाल आंखों को देख लोग पूछते थे सवाल, बोलते थे- क्या शराब पीकर आई हो, कारण दिला देगा गुजरे जमाने की याद

एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म इंड्स्ट्री में तकनीक के नाम पर लगातार बदलाव हो रहे थे. पहले से ज्यादा एडवांस हो रही इंड्स्ट्री की ये प्रक्रिया हीरो हीरोइन पर भारी पड़ती थी. जिससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया आशा पारेख ने.

शूटिंग के बाद जब आशा पारेख की लाल आंखों को देख लोग पूछते थे सवाल, बोलते थे- क्या शराब पीकर आई हो, कारण दिला देगा गुजरे जमाने की याद
कलर फिल्मों की लाइट्स की वजह से आशा पारेख की आंखों का होता था बुरा हाल
नई दिल्ली:

फिल्मी एक्टर एक्ट्रेस की जिंदगी हमेशा ही बहुत ग्लैमरस और आलीशान सी लगती है. उनकी रईसी और स्टाइल देखकर अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि ये सब हासिल करने के लिए एक्टर्स कितनी मेहनत करते हैं और क्या क्या सहन करते हैं. अब तो टेक्नॉलॉजी काफी बदल चुकी है जो राहत देने वाली हो गई है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म इंड्स्ट्री में तकनीक के नाम पर लगातार बदलाव हो रहे थे. पहले से ज्यादा एडवांस हो रही इंड्स्ट्री की ये प्रक्रिया हीरो हीरोइन पर भारी पड़ती थी. जिससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया आशा पारेख ने.

लाल हो जाती थीं आंखें

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन एक साथ पहुंची थी. इस शो में कपिल शर्मा ने सवाल किया कि जब पहली बार कलर फिल्म में काम किया तब उनका एक्सपीरियंस कैसा था. जिसके जवाब में आशा पारेख ने बताया कि उनकी पहली कलर फिल्म थी हम हिंदुस्तानी. इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत सारी लाइट्स और रिफ्लेक्टर्स का यूज होता था. एक दिन एक लाइट उनके ठीक पीछे लगी थी. उन्हें इसी तरह शॉट देना था. सीन पूरा होने तक उनकी गर्दन पर जले का लाल निशान पड़ चुका था.

लोगों ने पूछे अजीबोगरीब सवाल

आशा पारेख ने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग में बड़े बड़े रिफ्लेक्टर्स भी लगे थे. जिनका असर सीधे आंखों पर पड़ता था. दिनभर लाइट्स और रिफ्लेक्टर्स के बीच रहने पर उनकी आंखें लाल हो जाती थीं. अक्सर कुछ लोग सवाल पूछते थे कि क्या वो शराब पीकर आई हैं. तब बहुत शर्मिंदगी होती थी.

आपको बता दें कि आशा पारेख ने जिस पहली कलर मूवी में काम किया था उसका नाम था हम हिंदुस्तानी. इस फिल्म में उनके साथ सुनील दत्त थे. फिल्म रिलीज हुई थी साल 1960 में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com